×

बीकानेर की पेयजल समस्या का होगा स्थाई समाधान : गहलोत

Bikaner's drinking water problem will have a permanent solution Gehlot

बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर की पेयजल समस्या का होगा स्थाई समाधान : गहलोत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को स्‍थानीय रवीन्‍द्र रंगमंच में शहरी पुर्नगठित जल प्रदाय योजना का शिलान्यास  किया।

इस योजना के तहत चकगर्बी में 30 हजार लाख लीटर व बीछवाल में 25 हजार लाख लीटर क्षमता के रॉ वाटर जलाशय तथा दोनों स्थानों पर 300 लाख लीटर क्षमता के जल शोधन यंत्र स्थापित किए जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस योजना से बीकानेर शहर और आसपास के 32 गांवों के लगभग 13 लाख लोगों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।

बीकानेर पश्चिम के विधायक व शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि नई योजना से बीकानेर शहर की वर्ष 2052 तक की पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी।

योजना के प्रथम चरण में 614.9 करोड़ तथा दूसरे चरण में 798 करोड़ रूपए के कार्य कराए जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि योजना के प्रथम पैकेज के लिए 176 करोड़ रूपए के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि योजना के द्वितीय पैकेज में 15 उच्च जलाशय, 2 स्वच्छ जलाशय तथा 61 हजार से अधिक कनेक्शन दिए जाएंगे। पहला फेज नवंबर 2023 तथा दूसरा मई 2024 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, राजस्थान एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, ऊर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी  ने भी विचार रखे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!