Home Bikaner News रामलला मंदिर निर्माण में बीकानेरी मिट्टी व पवित्र जल का भी होगा...

रामलला मंदिर निर्माण में बीकानेरी मिट्टी व पवित्र जल का भी होगा उपयोग

ram mandir me bikaneri mitti ka upyog

बीकानेर, (samacharseva.in)। रामलला मंदिर निर्माण में बीकानेरी मिट्टी व पवित्र जल का भी होगा उपयोग, अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर के निर्माण में बीकानेर के मंदिरों की मिट्टी व पवित्र सरोवरों के पानी का भी उपयोग किया जाएगा। जिले के 12 मंदिरों की मिट्टी व पवित्र जल रविवार को अयोध्‍या के लिये रवाना किया गया है।

स्‍थानीय धनी नाथ मठ स्थित पंच मंदिर में महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती ने अयोध्या के लिए मिट्टी व पवित्र जल रवाना किया गया। बजरंग दल संयोजक दुर्गा सिंह ने बताया  यह पवित्र जल मिट्टी हिंदू समाज के मंदिरों से जुड़े धर्माचार्यों द्वारा विधिवत पूजन के साथ संपन्न करवा कर अयोध्या भिजवाई जा रही है।

विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि जिले के लगभग 12 मंदिरों व पवित्र सरोवरों की मिट्टी व जल भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए बीकानेर से भिजवाए जा रहे हैंजानकारी में रहे कि राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य अयोध्या में आगामी 5 अगस्त से शुरू हो रहा है।

मंदिर निर्माण के मुहूर्त को लेकर उठे विवाद पर धनी नाथ मठ पंच मंदिर के महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती ने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू समाज पिछले 500 वर्षों से ज्यादा समय से आंदोलनरत है। अब जब मंदिर निर्माण की शुभ बेला आ गई है तो प्रभु श्री राम सब मंगल करेंगे मूहूर्त को लेकर विवाद करना उचित नहीं है।