×

बीकानेर रेल मंडल की पॉली प्रोपिलीन लदी पहली कंटेनर ट्रेन मुंबई रवाना

Bikaner Railway Division's first polypropylene laden container train leaves for Mumbai

रेलवे को मिला 25 लाख 98 हजार रुपए का राजस्व

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर।  बीकानेर रेल मंडल की पॉली प्रोपिलीन लदी पहली कंटेनर ट्रेन मुंबई रवाना, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर रेल मण्डल के बठिंडासिरसा रेल मार्ग पर स्थित रामां स्टेशन के पास हिंदुस्तान मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एचएमईएल) के लिए बने  रेलवे साइडिंग की कमीशनिंग के पश्चात पॉली प्रोपिलीन लदी पहली कंटेनर ट्रेन शुक्रवार को मध्य रेलवे  मुंबई के लिए रवाना हुई।

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर रेल मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक   ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन से रेलवे को 25.98 लाख रुपए का राजस्व मिला। उन्‍होंने बताया कि इस ट्रेन के 90 वेगोनो का कुल भार 1753 टन है।

एचएमईएल के इस बहुप्रतीक्षित पेट्रो केमिकल प्लांट के शुरू होने के पश्चात ये पहली ट्रेन रवाना हुई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक   के अनुसार शीघ्र ही हर महीने लगभग 8 से 10 मालगाड़ियों के संचालन की संभावना है।

इससे रेलवे के राजस्व में अत्यधिक वृद्धि होने की आशा है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!