×

बीकानेर रेल मंडल-आरक्षित कोचों से 140 अनाधिकृत व्यक्तियों को उतारा  

Bikaner Railway Division- 140 unauthorized persons were removed from reserved coaches 16BKN PH-1

आरक्षित कोचों में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए चलाया अभियान

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर रेल मंडल पर ट्रेनों के आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए 14 से 21 जून तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत अब तक 140 अनाधिकृत व्यक्तियों को रेल के आरक्षित कोचों से नीचे उतारा जा चुका है। इस विशेष अभियान के साथ-साथ मंडल के अन्य ट्रेनों और स्टेशनों में की गई बिना टिकट यात्रा रोकने के मामलों से 1 लाख 69 हजार 535 रूपये जुर्माने एवम अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले गए। सामान्य चेकिंग से भी 405 प्रकरणों में 2 लाख 48 हजार 775 रुपए की आय हुई।

इस तरह एक दिन में मंडल को 791 मामलों से टिकट चेकिंग में कुल 4,18,430 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। विशेष टिकट चेकिंग अभियान में शनिवार को 386 व्यक्तियों से 1 लाख 69 हजार 535 रूपये जुर्माने एवम अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले गए। सहायक वाणिज्य प्रबंधक (पीएस) राजकुमार स्वर्णकार के नेतृत्व में की गई इस स्पेशल चेकिंग में टिकट चेकिंग के 19 स्टाफ सम्मिलित रहे।

अभियान में मंडल के बीकानेर-सूरतगढ़-हनुमानगढ़-बठिंडा तथा बठिंडा-सिरसा-भिवानी एवं हिसार-चूरू-बीकानेर रेलमार्गों पर विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग की। इस अभियान में गाड़ी संख्या 19226 जम्मू तवी-जोधपुर एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस, 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट,

04090 हिसार-नई दिल्ली फास्ट पैसेंजर स्पेशल, 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, 12556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 14732 बठिंडा-दिल्ली सराय रोहिल्ला किसान एक्सप्रेस, 12440 श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस, 19720 सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस सहित कुल 26 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। इसके अतिरिक्त सामान्य चेकिंग से भी 405 प्रकरणों में 2 लाख 48 हजार 775 रुपए की आय हुई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!