×

पंचायत समिति बीकानेर, पांचू व पूगल फिर रहे फिसड्डी

Bikaner, Panchu and Pugal are again laggy

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पंचायत समिति बीकानेर, पांचू व पूगल फिर रहे फिसड्डी, जिले के ग्रामीण इलाकों में विकास के कार्य करवाने में पंचायत समिति बीकानेर एक बार फिर फिसड्डी साबित रही।

पिछली बार से बीकानेर पंचायत समिति ने कुछ कदम तो आगे बढाए मगर अब भी यह नई बनी पंचायत समिति पांच व पूगल के साथ ही दिखी हैं।

यही कारण है कि रैंकिंग में बीकानेर, पांचू और पूगल पंचात समिति क्रमश सातवें, आठवें एवं नौवें स्थान पर रही हैं।

जबकि गत माह किए गए कार्यों के आधार पर जिले की श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति लगातार दूसरे माह रैंकिंग में पहले स्थान पर रही। नोखा ने इसमें दूसरा तथा श्रीकोलायत पंचायत समिति ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

यह जानकारी कलेक्‍ट्रेट सभागार में कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दी गई।

कलक्टर के निर्देशानुसार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर रैंकिंग तय की गई।

बैठक में नित्या के., धीर सिंह गोदारा, भूप सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!