Home समाचार सेवा बीकानेर उपलब्धियों में बीकानेर पंचायत समिति सबसे नीचे पायदान पर

उपलब्धियों में बीकानेर पंचायत समिति सबसे नीचे पायदान पर

Bikaner Panchayat Samiti ranked at the bottom of achievements

कोलायत पंचायत समिति रही पहले स्‍थान पर, पूगल ने पाया दूसरा स्थान 

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) उपलब्धियों में बीकानेर पंचायत समिति सबसे नीचे पायदान पर, उपलब्धियों के मामले में बीकानेर पंचायत समिति लगातार दूसरी बार सबसे निचले पायदान पर रही है।

ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में गत माह की उपलब्धियों के आधार पर मंगलवार को जिले की रैंकिंग जारी की गई।

कलक्टर ने प्रथम स्‍थान पर रही श्रीकोलायत पंचायत समिति को चल ट्रॉफी प्रदान की। वहीं रैंकिंग में क्रमशः सातवें, आठवें और नौंवे स्थान पर रही नोखा, लूणकरणसर और बीकानेर पंचायत समिति के कार्यों पर असंतोष जताया।

कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि अगस्‍त माह की उपलब्धियों के आधार श्रीकोलायत पंचायत समिति को पहला और पूगल को दूसरा स्थान हासिल हुआ, खाजूवाला ने तीसरा स्थान हासिल किया और बीकानेर पंचायत समिति लगातार दूसरे महीने सबसे निचले पायदान पर रही।

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मीणा,

जलग्रहण के अधीक्षण अभियंता भूप सिंह, मनरेगा के अधिशाषी अभियंता धीर सिंह गोदारा मौजूद रहे।