×

बीकानेर समाचार शनिवार 31 जुलाई 2021

Bikaner Samachar Friday 30 July 2021

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर समाचार शनिवार 31 जुलाई 2021, स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर से आरंभ हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत स्थानीय निकाय क्षेत्रों में 20 लाख पट्टे जारी करने का प्रयास किया जा रहा है।

31BKN-PH-1-300x154 बीकानेर समाचार शनिवार 31 जुलाई 2021

धारीवाल शनिवार को रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारी के संबंध में संभाग स्तरीय नगर निकाय एवं नगर विकास न्यास की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया है।

इससे निकायों को लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है तथा राजकोष में भी राजस्व अर्जित होगा। उन्होंने कहा कि आवासीय के साथ ही व्यावसायिक पट्टे भी दिए जाएंगे। घारीवाल ने कहा कि सरकार द्वारा कई नियमों में शिथिलता प्रदान कर पट्टों के प्रारूप का भी सरलीकरण किया गया है।

उन्होंने निकायों में स्टॉफ कम होने पर कहा कि सेवानिवृत कार्मिकों से पदों पर भर्ती करके इस कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुक्त के रिक्त पदों पर अधिकारी नियुक्त किए जायेंगे। कार्यशाला में विभिन्न नगर पालिकाओं के सभापतियों ने समस्याओं को रखा।

कार्यशाला में नगरीय विकास विभाग के सलाहकार जी.एस. सन्धू ने कहा कि इस अभियान में विभिन्न कार्यो के लिए आवश्यक मानवीय संसाधन संविदा पर भी लिए जा सकेंगे। अभियान के कार्य आॅनलाईन होने के कारण नगरीय निकाय के एप में पट्टे को भी जोड़ा जाएगा।

ऑनलाइन कार्य को व्यवस्थित करने के लिए ई-मित्र की तर्ज पर नगर-मित्र का प्रयोग किया जाएगा। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुरूप अभियान को सफल बनाने हेतु संभाग स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यशाला में स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, मुख्य नगर नियोजक आर.के. विजयवर्गीय, राज्य अभिलेखगार के निदेशक महेन्द्र खड़गावत, निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव स्वायत्त शासन विभाग दीपक नंदी, कलक्टर एवं नगर विकास न्यास बीकानेर के अध्यक्ष नमित मेहता, नगर निगम आयुक्त बीकानेर ए.एच.गौरी,

नगर विकास न्यास बीकानेर के सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित सहित संभाग की नगर पालिका और नगर परिषद के सभापति तथा उनके अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

धारीवाल ने आवासीय योजना आनंदम ग्रीन्स का किया वर्चुअल शुभारंभ

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने शनिवार को नगर विकास न्यास की ‘आन्दम् ग्रीन्स’ आवासीय योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला जयपुर से जुडे ।

31BKN-PH-2-300x171 बीकानेर समाचार शनिवार 31 जुलाई 2021

उन्होंने स्वायत्त शासन मंत्री को बीकानेर शहर की विभिन्न जनसमस्यों से अवगत करवाते हुए कहा कि आप बीकानेर आएं है, आप से इस शहर को काफी उम्मीदे है। उन्होंने रेलवे सांखला फाटक और रानीबाजार रेलवे फाटक पर अण्डर ब्रिज बनाने पर जोर दिया।

मंत्री धारीवाल ने बताया कि इस योजना में 60, 40 व 30 फुट चौड़ी सड़कें एवं एक पार्क बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां 7 एग्रो इण्डस्ट्रियल वेयर हाऊस भूखण्ड, 137 आवासीय भूखण्ड, 28 व्यावसायिक भूखण्ड तथा 20 भूखण्ड दुकानों के लिए उपलब्ध होंगे, जिनसे नगर विकास न्यास को राजस्व प्राप्त हो सकेगा।

इस अवसर पर धारीवाल ने बताया कि बीकानेर में 10.14 करोड़ रुपए राशि की लागत से पूगल रोड से वाया सब्जी मण्डी व वूलन मण्डी रोड तक आरओबी बनाया जाएगा तथा 18.72 करोड़ रुपए राशि की लागत से म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक रोड वाईडनिंग, स्ट्रेंथनिंग एवं ड्रेनेज का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों में 28 करोड़ रुपए की लागत से सड़क, नाला-नाली, श्मशान-कब्रिस्तान के विकास कार्य कराये जा रहे है। स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि बीकानेर में अमृत योजना के तहत 113.58 करोड़ रुपए व्यय कर 134.08 कि.मी.सीवर लाईन डाली गयी है, जिससे 11 हजार 506 परिवार लाभान्वित होंगे।

सीवर निस्तारण के लिए एक 20 एम.एल.डी. क्षमता का एस.टी.पी. , एक पम्पिंग स्टेशन निर्माण, दो एस.टी.पी. का अपग्रेडेशन किया गया है। इससे लगभग 75 हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी। ग्रीन स्पेस योजना में 1.77 करोड़ रूपये व्यय कर 6 उद्यानों में विकास कार्य किए गए हैं।

धारीवाल ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा रसोई योजना, मुख्यमंत्री इंदिरा रसोई योजना, नगर विकास न्यास, नगर निगम, आरयूआईडीपी व कोरोना काल में रा’य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के सलाहकार डॉ जी.एस. सन्धू, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर नमित मेहता, निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव दीपक नंदी, निगम आयुक्त एएच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित आदि मौजूद रहे।

64 हजार घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ने का लक्ष्य

शहर के 64 हजार घरों को सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा। जिससे सीवरेज सुविधा 31 प्रतिशत से बढ़कर 71 प्रतिशत हो जाएगी। इनमें आरयूआईडीपी 41 हजार सीवर कनेक्शन, नगर निगम 12 हजार एवं नगर विकास न्यास 11 हजार कनेक्शन कराएगा।

वर्तमान में 5 हजार घर सीवरेज सुविधा से जुड़े हैं।   अब 1 लाख 14 हजार घर सीवरेज सुविधा से जुड़ जाएंगे।

स्वतंत्रता सेनानी पं. गंगादास कौशिक को याद किया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वतंत्रता सेनानी पं. गंगादास कौशिक की 31 वी पुण्यतिथि पर पब्लिक पार्क स्थित शहिद उधान में श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

31BKN-PH-3-300x155 बीकानेर समाचार शनिवार 31 जुलाई 2021

कार्यक्रम में कल्याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक, निगम पार्षद नितिन वत्सस, कर्मचारी नेता पुरषोतम सेवक, पार्षद दुलीचंद सेवग, पार्षद अनामिका शर्मा, श्रीलाल सेवग, सत्यदेव शर्मा, जितेंद भोजक, मोनू सेवग, दुर्गादत्त भोजक, असीम कौशिक, मंजू कौशिक, नरेंद्र, भावना, पुष्पा विनय कौशिक खुश, नताशा ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. कौशिक से जुड़े आजादी आंदोलन के किस्से सुनाये।

इस अवसर पर एक प्रतिनिधि मंडल ने निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित को ज्ञापन देकर पंडित गंगादास कौशिक मार्ग घोषित करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि निगम के पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा के कार्यकाल में पंडित गंगादास कौशिक के नाम पर भी मार्ग घोषित किया गया था।  शहर में किसी मार्ग का नामकरण कौशिक के नाम पर जल्द घोषित किया जाए।

एमजीएसयू का वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट का अनुमोदन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर प्रबन्ध बोर्ड की विशेष बैठक शनिवार को कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 11420.73 लाख के बजट का अनुमोदन किया गया।

31BKN-PH-4-300x152 बीकानेर समाचार शनिवार 31 जुलाई 2021

साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 की अंकेक्षण रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक एवं कार्यवाहक कुलसचिव बनवारी लाल सर्वा ने विश्वविद्यालय का बजट प्रबन्ध बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया। बजट में वित्तीय वर्ष 2020-21 के वास्तविक व्यय एवं 2021-22 के आय व्यय अनुमान का अनुमोदन हुआ।

बजट में मुख्य रूप से शैक्षणिक एवं शोध की गुणवत्ता सुधारने, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों एवं अनुभागों को वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुरूप डिजिटलाइजेशन करने के विशेष प्रावधान किये गए हैं जिसके लिए 500 लाख रूपये, विश्वविद्यालय में कक्षा-कक्षों को स्मार्ट क्लास के रूप विकसित करने के लिए 250 लाख, विश्वविद्यालय में स्वीकृत शैक्षणिक विभागों के विकास के लिए 400 लाख, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 50.00 लाख रूपये की रिसर्च स्कोलरशिप का प्रावधान किया गया।

साथ ही विश्वविद्यालय में केन्द्रीय पुस्तकालय को सुदृढ़ बनाने एवं पुस्तकालय के डिजिटलाईजेशन के लिए 100.00 लाख का प्रावधान किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के लिए 90.00 लाख एवं इन्टरनेट सुविधा नवीन भवनों तक पहुंचाने के लिए फाइबर नेटवर्किग के लिए 95.00 लाख का प्रावधान किया गया है।

संस्थागत विकास के अन्तर्गत बजट में विश्वविद्यालय में आगामी तीस वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 6 मंजिला दो अत्याधुनिक सुविधायुक्त नए शैक्षणिक भवनों हेतु प्रथम चरण में 800 लाख का प्रावधान किया गया है।

उक्त भवन में आधुनिक लेक्चर थियेटर का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए 150 लाख का प्रावधान किया गया है। परिसर में सोलर प्लान्ट एवं रोड लाईट्स के लिए 200 लाख का प्रावधान किया गया है।

प्रयोगशालाओं के विकास के लिए भी विशेष प्रावधान किये गए है। बैठक में प्रबन्ध बोर्ड सदस्य एवं विधायक जगदीश चन्द्र ने गरीब एवं पिछड़े विद्यार्थियों तक उच्च शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित हो इसके लिए कार्ययोजना बनाने का सुझाव दिया।

साथ ही विश्वविद्यालय विकास के लिए खर्च किये जाने वाली राशि का उपयोग ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी हित में हो ऐसी योजनाएं बनाने का सुझाव दिया।बैठक में कुलाधिपति के प्रतिनिधि वरूण यादव, प्रो. कृपाशंकर तिवाड़ी, राय सरकार के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षाविद् डॉ. नमामी शंकर बिस्सा, प्रो. विनोद चन्द्रा, प्राचार्य प्रतिनिधि के रूप में

डॉ. भगवाना राम बिश्नोई, डॉ. अनन्त जोशी, संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. मीनू पूनियां, आचार्य प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा डॉ. मोहम्मद नईम उपस्थित रहे।

देवीसिंह भाटी के आव्हान पर गोचर भूमि हुआ पौधरोपण

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नाल रेल्वे क्रॉसिंग से पहले सरह नथानिया गोचर भूमि पर शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम शुरू किया गया। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के आव्हान पर गोचर भूमि पर गो सेवको एवं होमगार्ड के जवानों ने खेजड़ी के पौधे लगाए।

31BKN-PH-5-300x156 बीकानेर समाचार शनिवार 31 जुलाई 2021

इस मौके पूर्व मंत्री भाटी ने बताया की इस सरह नथानिया गोचर जो शहर से बिल्कुल सटी है इस 27 हजार बीघा गोचर के चारों ओर 6 से 7 फिट गहरी तथा 4 फिट चौड़ी खाई खोदी गई जिसमे आज करीब 2500 खेजड़ी के तथा अन्य पौधे लगाए गए।

उन्होंने बताया की थोड़ी बारिश के बाद यहां कुमट एवं सेवन घास के हजारों बीजों का रोपण किया जाएगा। इस मौके पर भाटी ने कहा की आज के इस कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों ने पहुंच कर पौधारोपण कर गोचर को बचाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर गोसेवक ब्रजरतन किराडू, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल, देवकिशन चांडक,  पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, नरेश चुग, युधिष्ठिर सिंह भाटी रामकिशन आचार्य सहित सैकड़ों गो प्रेमी उपस्थित रहे। वहीं पौधारोपण कार्यक्रम में हॉमगार्ड के 250 जवानों ने भी उत्साह से भाग लिया।

कंपनी कमांडर चंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में पहुंचे होमगार्ड जवानों के साथ सेवा निर्मित कंपनी कमांडर राजेंद्र सिंह बीका, प्लाटून कमांडर नथमल विश्नोई, अमर सिंह, श्याम प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी गोरी शंकर स्वामी तथा महिला होमगार्ड ने भी पौधारोपण किया।

रेलवे फाटक बड़ी समस्या पर फिर मिला मंत्री का आश्वासन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर की रेल फाटकों के बंद होने से रुकने वाली यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का एक बार फिर मंत्री से आश्वासन मिला है। स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने बीकानेर की सबसे बड़ी रेलवे फाटक समस्या का निराकरण करने के लिए शनिवार को स्वयं कोटगेट के पास सांखला फाटक पहुंचकर समस्या को समझा।

31BKN-PH-6-300x169 बीकानेर समाचार शनिवार 31 जुलाई 2021

इतना ही नहीं उन्होंने वहां खड़े होकर गुजर रही मालगाड़ी को भी देखा। धारीवाल ने इसके बाद पत्रकारों से कहा कि हम समस्या का समाधान करने के लिए विकल्प की तलाश कर रहे हैं। कुछ भी हो बीकानेर की जनता को इस समस्या से निजात दिलायेंगे।

इस दौरान कलक्टर नमित मेहता ने फ्लाइओवर सहित अन्य विकल्पों के बारे में धारीवाल को जानकारी दी। वहां उपस्थित दुकानदारों ने भी धारीवाल को समस्या के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सूरसागर, सांखला रेलवे क्रोसिंग, रतनबिहारी पार्क, रानीजार रेलवे फाटक, कोयला गली का अधिकारियों के साथ भ्रमण कर समस्याओं को जाना।

स्वायत शासन मंत्री धारीवाल सूरसागर पहुंचे। यहां धारीवाल ने इस झील में गंदा पानी आने के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश कि इसमें आस-पास के घरों से आने वाले गंदे पानी को रोका जाए। इसके लिए उन्होंने ड्रेनेज का चैलन बनाकर गंदे पानी को सीवर लाइन से जोड़ने के निर्देश दिए।

साथ ही सूरसागर के पम्प हाउस में ट्रीटमेंट प्लान्ट बनाए जाने की संभावना पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीवार की डिजाइन इस तरह से तैयार करनी चाहिए कि बरसाती व गंदा पानी अंदर नहीं जाये। उन्होंने झील के आसपास के दृश्य को देखते हुए कहा कि चोरों तरफ अच्छा लोकेशन है , इसे डवलप करना चाहिए।

धारीवाल ने रतन बिहारी पार्क भी देखा। यहां उन्होंने मल्टी फ्लोर पार्किंग बनाए जाने के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पार्क में मल्टी फ्लोर पार्किंग के लिए यह स्थान सही है, लेकिन इसे बनाने से पहले देव स्थान विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाए।

इस अवसर पर नगरीय विकास विभाग के सलाहकार जी.एस. सन्धू, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा, स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव स्वायत्त शासन विभाग दीपक नंदी,

जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास बीकानेर के अध्यक्ष नमित मेहता, नगर निगम आयुक्त बीकानेर ए.एच.गौरी, नगर विकास न्यास बीकानेर के सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित मौजूद थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!