Featured
समाचार सेवा बीकानेर
#bikanernews, 150 isolation coaches of North Western Railway are being sent to Delhi, bharat samachar, bihar railway, bikaner khabar, bikaner news, indian railway, Ministry of Railways, North Western Railway, rajasthan news, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
बीकानेर मंडल ने गैर जिम्मेवार रेल यात्रियों से वसूले 1.36 करोड़ रुपये
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर मंडल ने गैर जिम्मेवार रेल यात्रियों से वसूले 1.36 करोड़ रुपये, उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल द्वारा गैर जिम्मेवार रेल यात्रियों से एक माह में अब तक सबसे अधिक 1.36 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया है। बीकानेर मंडल ने यह राशि बेटिकट यात्रा करने, गंदगी फैलाने, मास्क नहीं पहनने, इधर-उधर थूकने इत्यादि से रोकने हेतु कुल 26 हजार 202 मामलों से वसूली है। यह अब तक की सर्वाधिक वसूली है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अनिल रैना ने बताया कि मुख्य टिकट निरीक्षक जगदेव सिंह रंधावा के निर्देश पर मंडल के सभी टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा समय समय पर अलग-अलग समूह के रूप में अभियान चला कर यह लक्ष्य प्राप्त किया गया।
इनमें जिन पॉच टिकट चैकिंग कर्मचारियों ने अपना सर्वाधिक योगदान दिया, वे हैं सीटीआई लालगढ़ रविन्द्र चौहान इन्होंने नवंबर माह में सर्वाधिक 772 मामलों से रु. 4.96 लाख से भी अधिक राजस्व अर्जित किया, टीटीआई बीकानेर आशीष व्यास ने 675 मामलों से रु. 4.65 लाख का राजस्व अर्जित किया।
विजय पॉल टीटीआई हनुमानगढ़ ने 664 मामलों से रु. 4.02 लाख का राजस्व अर्जित किया। सीटीआई हनुमानगढ़ राजेन्द्र वर्मा ने 597 मामलों से रु. 3.54 लाख का राजस्व अर्जित किया। टीटीआई हनुमानगढ़ श्रीमती अर्चना शर्मा ने 555 मामलों से रु. 2.87 लाख का राजस्व अर्जित किया।
इसी प्रकार स्लीपर क्लास के जिन टिकट चैकिंग कर्मचारियों ने अपना सर्वाधिक योगदान दिया उनमें टीटीआई लालगढ़ सुशील कुमार ने 468 मामलों से रु. 2.71 लाख का राजस्व अर्जित किया।
टीटीआई भिवानी सुखविन्द्र सिंह ने 508 मामलों से रु. 2.08 लाख का राजस्व अर्जित किया। टीटीआई श्रीगंगानगर श्रीमती नाजू अरोड़ा ने 481 मामलों से रु.1.64 लाख का राजस्व अर्जित किया।
Share this content: