×

बीकानेर मंडल ने गैर जिम्‍मेवार रेल यात्रियों से वसूले 1.36 करोड़ रुपये

Bikaner Division recovered Rs 1.36 crore from irresponsible rail passengers ..

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर मंडल ने गैर जिम्‍मेवार रेल यात्रियों से वसूले 1.36 करोड़ रुपये, उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल द्वारा गैर जिम्‍मेवार रेल यात्रियों से एक माह में अब तक सबसे अधिक 1.36 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया है। बीकानेर मंडल ने यह राशि  बेटिकट यात्रा करने, गंदगी फैलाने, मास्क नहीं पहनने, इधर-उधर थूकने इत्यादि से रोकने हेतु कुल 26 हजार 202 मामलों से वसूली है। यह अब तक की सर्वाधिक वसूली है।

Bikaner-Division-recovered-Rs-1.36-crore-from-irresponsible-rail-passengers-Copy-225x300 बीकानेर मंडल ने गैर जिम्‍मेवार रेल यात्रियों से वसूले 1.36 करोड़ रुपये
Bikaner Division recovered Rs 1.36 crore from irresponsible rail passengers – Copy

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अनिल रैना ने बताया कि मुख्य टिकट निरीक्षक जगदेव सिंह रंधावा के निर्देश पर मंडल के सभी टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा समय समय पर अलग-अलग समूह के रूप में अभियान चला कर यह लक्ष्य प्राप्त किया गया।

इनमें जिन पॉच टिकट चैकिंग कर्मचारियों ने अपना सर्वाधिक योगदान दिया, वे हैं सीटीआई लालगढ़ रविन्द्र चौहान इन्होंने नवंबर माह में सर्वाधिक 772 मामलों से रु. 4.96 लाख से भी अधिक राजस्व अर्जित किया, टीटीआई बीकानेर आशीष व्यास ने  675  मामलों से रु. 4.65 लाख का राजस्व अर्जित किया।

विजय पॉल टीटीआई हनुमानगढ़ ने 664 मामलों से रु. 4.02 लाख का राजस्व अर्जित किया। सीटीआई हनुमानगढ़ राजेन्द्र वर्मा ने 597 मामलों से रु. 3.54 लाख का  राजस्व अर्जित किया। टीटीआई हनुमानगढ़ श्रीमती अर्चना शर्मा ने 555 मामलों से रु. 2.87 लाख का  राजस्व अर्जित किया।

इसी प्रकार स्लीपर क्लास के जिन टिकट चैकिंग कर्मचारियों ने अपना सर्वाधिक योगदान दिया उनमें टीटीआई लालगढ़ सुशील कुमार ने  468  मामलों से रु. 2.71 लाख का राजस्व अर्जित किया।

टीटीआई भिवानी सुखविन्द्र सिंह ने 508 मामलों से रु. 2.08 लाख का राजस्व अर्जित किया। टीटीआई श्रीगंगानगर श्रीमती नाजू अरोड़ा ने 481 मामलों से रु.1.64 लाख का राजस्व अर्जित किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!