हुड़दंगी सावधान, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस के जवान
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। हुड़दंगी रहे सावधान, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस के जवान , नए साल के जश्न की आड़ में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले, महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले लोगों को हुड़दंग काफी महंगा पड़ सकता है। नए साल के आगमन के जिले भर में मनाए जाने वाले कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने शहर व ग्रामीण इलाके में नव वर्ष पर होने वाली अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिये पूरी फोस मैदान में उतार दी है। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब व फार्म हाउस में नव वर्ष का जश्न मनाने वालों, संचालकों को पुलिस व्यवस्था से अवगत करा दिया गया है। सभी को अपने-अपने संस्थानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने को कहा गया है।
बरती जा रही हैपूरी सतर्कता
जश्न के दौरान लोग अवांछित गतिविधियां ना करे, नशे में अनुचित व्यवहार ना करें, शराब पीकर लोग वाहन ना चलाएं, महिलाओं के साथ छेड़खानी ना करें, दुर्वव्यवहार करें, तेज आवाज में लाउड स्पीकर ना बजाए जाए, सड़क पर कोई बाइक पर स्टंट ना करें। हर्ष फायरिंग ना करें इसके लिये पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
नए साल के कार्यक्रमों के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये शहर क्षेत्र में एएसपी बीकानेर सिटी दीपक कुमार शर्मा को प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। उनके साथ ही सीओ सिटी हिमांशु शर्मा, सीओ सदर शालिनी बजाज, सीओ गंगाशहर मुकेश कुमार सोनी डयूटी पर हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में एएसपी रुरल डॉ. प्यारेलाल शिवरान, सीओ श्रीडूंगरगढ़ गोमाराम जाट, सीओ नोखा संजय बोथरा, सीओ लूणकरनसर नोपाराम भाकर, सीओ खाजूवाला विनोद कुमार, सीओ कोलायत अरविन्द तैनात किए गए हैं। अभय कमांड एंड कंट्रोलसेंटर के प्रभारी के निर्देशन में पुलिस मोबाइल यूनिट भी गश्त पर है। यह टीम आकस्मिक दुर्घटना, अवांछित गतिविधियों को रोकने के काम में लगी है।
सभी थाना इलाकों में भीडभाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया। दो पारियों में पुलिस अधिकारियों-कार्मिकों की डयूटी लगाई हुई है एक पारी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक सीओ बीकानेर शहर क्षेत्र में डीवाईएसपी सुखदेव सिंहं, सदर इलाके में डीवाईएसपी विक्की नागपाल, गंगाशहर क्षेत्र में डीवाईएसपी शिवनारायण चौधरी तैनात रहे।
दूसरी पारी में शाम 6 बजे से तड़के 4 बजे तक सीओ सिटी क्षेत्र में सीओ सिटी, सदर क्षेत्र में सीओ सदर तथा गंगाशहर इलाके में सीओ गंगाशहर तैनात हैं। जयपुर रोड पर सीआई सवाई सिंह पांच सहयोगी पुलिस जाप्ते के साथ म्यूजियम सर्किल से जयपुर बाईपास सर्किल तक गश्त पर हैं।
संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेटस
शहर के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों, होटलों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये फिक्स पिकेट लगाए गए। प्रत्येक फिक्स पिकेटस पर प्रभारी नियुक्त किए गए। फिक्स पिकेटस पर एसआई वीरचन्द, रमेश कुमार, सुखजीत सिंह, गौरव बोहरा, जेठाराम, रामगोपाल, एएसआई कुलदीप, वेदपाल, गोपीचंद, कानदान, सुभाषचन्द्र, गिरधारीलाल,
एएसआई राकेश मीणा, लक्ष्मण राम, फूसाराम, सुरेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, लक्ष्मण दान, भ्वानी दान, रतनकुमार, तनेराव सिंह, मांगीलाल, जगदीश प्रसाद, किशनाराम, जीतराम, मोहनराम, ईश्वर सिंह, जिले सिंह, रिषि कुमार, पूर्णाराम, नैनू सिंह, लाभूराम, अरुण मिश्रा, हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, राजाराम, तरुण कुमार, धर्मवीर, जयराम डयूटी पर है।
महिला पैट्रोलिंग यूनिट भी है सक्रिय
विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया। कोटगेट-कोतवाली क्षेत्र में एएसआई कमला के साथ एक महिला व एक पुरुाष कांस्टेबल तैनात रहे। इसी प्रकार गंगाशहर में एसआई मोनिका व टीम, नयाशहर में एएसआई सुमन यादव व टीम, मुक्ताप्रसाद में एसआई शारदा व टीम, सदर थाना क्षेत्र में एएसआई सुमन रोहिल व टीम, जेएनवी में एसआई संख्या व टीम तैनात हैं। ये टीमें अपने वाहन में लगातार गश्त पर हैं। शहर में शक्ति टीम संबंधित थाना क्षेत्रों में निरंतर गश्त पर हैं।
Share this content: