बंगला नगर उपडाकघर ने अभियान में पीपीएफ के 101 खाते खोले
बीकानेर, (samacharseva.in)। बंगला नगर उपडाकघर ने अभियान में पीपीएफ के 101 खाते खोले, बंगला नगर उपडाकघर बीकानेर टीम ने शुक्रवार को विशेष अभियान चला कर लोगों के लोक भविष्य निधी (पब्लिक प्रोविडेड फंड) के 101 खाते खलुवाये। आईपीओ (उत्तर) नरेंद्र धवल ने लोगों को बताया कि लोक भविष्य निधी खाता एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है। यह टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट होता है।
इस खाते से लोगों को टैक्स रिबेट भी मिलती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में एसपीएम जी. एस. भाटिया, पीए जगदीश बिठू, पोस्टमेन इंद्र दास, मीठालाल, अशोक विश्नोई, अशोक पारीक, सुंदरलाल, नथमल छंगाणी, अनिल चौधरी, राजेश, मनोज, विनोद, सूरज व सॉर्टिंग पोस्टमैन लक्ष्मीचन्द्र, गोपी किशन, दुर्गाशंकर पुरोहित और अभिकर्ता, कुलदीप, मूलचंद, जितेंद्र, मोहन दास, चंचल मोदी, असगर, सुनील जोशी व तबसुम का पूरा सहयोग रहा।
Share this content: