×

होटल में मृत मिला सेना का जवान

Army soldier found dead in hotel

बीकानेर, (samacharseva.in)होटल में मृत मिला सेना का जवान, सदर थाना क्षेत्र में तीर्थ स्तंभ स्थित श्रीगणेश होटल में सेना का एक जवान हिमाचल प्रदेश के कांगडा क्षेत्र निवासी 43 वर्षीय विशाल गुरुम पुत्र घनश्‍याम मृतावस्था में मिला है। मृतक सैनिक इस होटल में पिछले 10 दिन से ठहरा हुआ था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सैनिक की मौत अधिक शराब के सेवन से हुई है।

होटल प्रबंधक के अनुसार सैनिक ने शराब पीने के बाद कई बार उल्टियां भी की। रविवार सुबह छह बजे उसने पानी भी मांगा था। लगभग साढे नौ बजे कमरे में उसके गिरने की आवाज आई। देखा तो सैनिक जमीन पर गिरा पडा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मृतक सैनिक को कानासर रेजिमेंट 27 एफडी में ज्‍वाइन करना था, जो उसने अब तक ज्‍वाइन किया नहीं था।  सदर थाने के एएसआई राकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि जवान का शव पोस्‍टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पोस्‍टमार्टम किया जाएगा।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, ushajoshi0077@gmail.com

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!