आरएसी तीसरी बटालियन में शुरू हुआ एयर ओपन जिम
बीकानेर, (samacharseva.in)। तीसरी बटालियन आरएसी के हिमादास स्टेडियम में एयर ओपन जिम इन्स्टूमेंट स्थापित किया गया। बीकानेर रेंज महानिरीक्षक पुलिस जोस मोहन ने इस जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
समारोह में बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, आरएसी कमाण्डेंट देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (आई.पी.एस.) डिप्टी कमाण्डेन्ट सहदेव सिंह, डीडीसी कामाण्डेन्ट दसवीं बटालियन आरएसी (आई.आर.) बीकानेर एवं बटालियन के डिप्टी कमाण्डेन्ट, सहायक कमाण्डेन्ट, कम्पनी कमाण्डर, प्लाटून कमाण्डर व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पौधारोपण किया गया।
एमजीएसयू की परीक्षा को स्थगित रखने की मांग
बीकानेर, (samacharseva.in)। बेसिक पी. जी. कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष छात्रनेता दिनेश ओझा ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ई-मेल भेजकर एमजीएसयू विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है। ओझा ने कहा कि कोरोना की विकट परिस्थिति में विवि की परीक्षायें स्थगित ही रखना चाहिये।
ओझा ने कहा कि परीक्षा अवधि में शहरी व ग्रामीण छात्र-छात्राओं के रहने के लिये छात्रावास, किराये के कमरों, आने जाने के लिये साधन, संसाधन, भोजन की भी आवश्यकता होगी और यह सब अभी सम्भव नहीं है।
Air Open Gym begins in RAC 3rd Battalion
बीकानेर, (samacharseva.in)। Air Open Gym Instrument was established at Himadas Stadium of 3rd Battalion RAC. Bikaner Range Inspector General of Police Jose Mohan inaugurated the gym with a lace cut. Bikaner District Superintendent of Police Pradeep Mohan Sharma, RAC Commandant De
vendra Kumar Bishnoi (IPS) Deputy Commandant Sahadev Singh, DDC Command Tenth Battalion RAC (IR) Bikaner and Deputy Commandant of Battalion, Assistant Commandant, Company commander, platoon commander and employees were present. Plantation was done on this occasion.
demand to postpone the exam
बीकानेर, (samacharseva.in)। Basic PG The college’s alumni union president, student leader Dinesh Ojha, has sent an e-mail to Governor Kalraj Mishra demanding suspension of MGSU University examinations. Ojha said that in the critical situation of Corona, examinations of the university should be postponed.
Ojha said that hostel, rental rooms, means of travel, resources, food will also be required for urban and rural students to stay in the exam period and all this is not possible.
Share this content: