×

कृषि विवि बीकानेर मनाएगा हिंदी दिवस सप्ताह

Agriculture University will celebrate Bikaner Hindi Day Week

बीकानेर, (samacharseva.in)। कृषि विवि बीकानेर मनाएगा हिंदी दिवस सप्ताह, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा 14 से 20 सितम्बर तक राष्‍ट्रीय हिंदी सप्ताह मनाया जाएगा। हिंदी सप्ताह की शुरूआत 14 सितंबर को ई-संगोष्ठी के साथ होगी।

15 सितम्बर को विद्यार्थियों के लिए आॅनलाइन आशू भाषण प्रतियोगिता, 16 सितम्बर को ई-कवि सम्मेलन, 17 को कर्मचारियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा 18 सितम्बर को ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कुलपति ने बताया कि 19 सितम्बर को हिंदी लेखन को समर्पित रहे दिवंगत साहित्यकारों की स्मृति में पौधारोपण किया जाएगा। इसी प्रकार 20 सितम्बर को आॅनलाइन हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

कृषि विवि बीकानेर में तीन दिवसीय ई-वर्कशॉप सम्पन्न

बीकानेर, (samacharseva.in)राष्‍ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत ‘कृषि क्षेत्र मे स्रातकोतर अनुसंधान का वर्तमान परिदृश्य’ विषयक तीन दिवसीय ई-वर्कशॉप शुक्रवार को सम्पन्न हुई। कार्यशाला के पाँच तकनीकी सत्रों में देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से 44 प्रतिभागियों ने अपने अनुसंधानों का प्रस्तुतीकरण दिया। समापन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा ने की।

ई-वर्कशॉप के लिए 16 सौ से अधिक पंजीकरण हुए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका लाइव प्रस्तुतीकरण दिया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!