धार्मिक कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप, आठ लोगों पर मामला दर्ज
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। धार्मिक कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप, आठ लोगों पर मामला दर्ज, पूगल थाना पुलिस ने धार्मिक कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने के आरोप में आडूरी गांव के चक 1 केडब्ल्यूएम निवासी हनीफ खान, बशीर खान, ताजू खान सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आडूरी गांव के ही निवासी टीकम सिंह राठौड़ ने पुलिस को बताया कि सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद शाम को गांव में खुशियां मनाजे हुए पटाखे जला रहे थे। उसी दौरान पड़ोसी हनीफ खान व उसके साथियों ने उससे मारपीट की। गालियां निकाली। धार्मिक कार्य में विघ्न डाला।
पूगल थानाधिकारी रवि कुमार मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। खाजूवाला सीओ विनोद कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की।
मौके पर पहुंचे विहिप कार्यकर्ता
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव और पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद की जानकारी मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचे। विहिप सदस्यों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने में की जा रही आनाकानी पर रोष जताया।
इसी दौरान कुछ कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर वारदात की एफआईआर दर्ज की गई। विवाद बढ़ता देख दो पुलिसकर्मियों एएसआई जेठाराम व हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह यादव को भी थाने से हटा दिया गया।
Share this content: