×

दलित विवाहिता को टैक्‍सी में दूर खोड में ले जाकर किया बलात्‍कार

A Dalit married woman was raped by taking her away in a taxi to a khod

बीकानेर, (समाचार सेवा)। दलित विवाहिता को टैक्‍सी में दूर खोड में ले जाकर किया बलात्‍कार, बीछवाल थाना पुलिस ने एक दलित विवाहिता के साथ जबरन दुष्‍कर्म करने के आरोप में नगासर निवासी केसर सिंह पुत्र भंवर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीडिता के देवर ने गुरुवार दोपहर को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरापी केसर सिह ने बुधवार की रात को 9.30 बजे पैमासर रोड के किनारे उसकी भाभी को अपनी टैक्‍सी में बिठाकर खोड में ले गया। आरोपी ने गांव से दूर खोड में ले जाकर उसकी भाभी से जबरदस्‍ती दुष्‍कर्म किया।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी व एससी एसटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच सीओ एसस एसटी दवारा की जा रही है

आधुनिक और आत्मनिर्भर भारत बनाने में नेहरू जी का कार्य अकल्पनीय-यशपाल गहलोत

बीकानेर, (समाचार सेवा)। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया|कोरोना प्रोटोकॉल की पूर्णतया पालना के साथ यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में स्मरण किया गया
यशपाल गहलोत ने नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करते हुए कहा कि भारत जब आज़ाद हुआ तब एक सुई भी नही बनती थी सब बातों के लिए विदेश पर निर्भर थे भारत को आत्मनिर्भर बनाने और आधुनिक बनने की योजना प्रधाम प्रधानमंत्री पंडित जवाहलाल नेहरू जी ने रखी
भारत को आज़ाद करवाने के लिए अंग्रेजी दासता से लड़ते हुए 9 बार जेल की सलाखों में धकेले गए लेकिन भारत को आज़ाद करवाने के उनके मंसूबे कम नही हुए जवाहरलाल नेहरू जी एक अच्छे  दूरदर्शी होने के साथ साथ चिंतक, साहित्यकार और मुखर वक्ता थे
     प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि नेहरू जी देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने भारत को पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से उद्योग लगाने के लिए कार्य किया भारत मे औद्योगिक क्रांति नेहरू जी द्वारा ही लायी गयी थी
       कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नृसिंहदास व्यास,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर,ललित तेजस्वी,राहुल जादूसँगत,सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!