×

बीकानेर में भी फल फूल रहा है एक धंधा

A business is also flourishing in Bikaner

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर में फल फूल रहा है एक धंधा, मोटरसाइकिल की चोरी का धंधा देश व प्रदेश के अन्‍य इलाकों की ही तरह बीकानेर में भी बड़ी मात्रा में फल फूल रहा है।

मोटरसाइकिल चोरी होने व चोरी पकड़े जाने के बीच का फासला 80-20 का है। यही कारण है कि भटके हुए युवा, नशे की गिरफत में जकड़े जा चुके युवा तथा बेरोजगारी को बेहतरनी रोजगारी में बदलने के उतावले युवा इस धंधे की ओर खींचे चले आ रहे हैं।

सदर थाने में बुधवार 25 जनवरी को फड़ बाजार निवासी मोहम्‍मद फारुक ने मामला दर्ज कराया है कि अज्ञात मोटरसाइकिल चोर रवीन्‍द्र रंगमंच के पास रखी मोटरसाइकिल आरजे-07-एसजेड-0342 सोमवार 23 जनवरी को दिनदहाड़े शाम साढ़े  चार बजे से साढ़े छह बजे के बीच चोरी कर ले गया।

हैड कांस्‍टेबल रामस्‍वरूप को बाइक चोर को पकड़ने व बाइक जप्‍त करने की जिम्‍मेवारी सौंपी गई है। वहीं सर्वोदय बस्‍ती निवासी 23 वर्षीय युवक अश्‍वनी जोशी ने बुधवार 25 जनवरी को दर्ज मामले में बताया है कि अज्ञात बाइक चोर 21 जनवरी को तड़के 5 बजे पीबीएम अस्‍पताल के हार्ट ऑपरेशन थियेटर के आगे रखी उसकी बाइक आरजे-07-जीएस-3396 को चुरा कर ले गया है।

एएसआई भंवरलाल को चोर को पकड़ने को कहा गया है। दूसरी ओर नोखा में लखारा चौक निवासी आशीष प्रताणी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात मोटरसाइकिल चोर रविवार 22 जून को तड़के तीन बजे उसकी बाइक आरजे 50 एससी 4286 चोरी कर ले गया। एएसआई सौभाग्‍य सिंह बाइक चोर को पकड़ने में जुटे हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!