Featured
TECH BLOG
#bikanernews, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner news, bikaner tech blog, bikaneri jguaa, bikaneri jugaad, bikaneri technique, facebook account, instagram account, jugaad, mobile safe, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharon me bikaner, sanskar blog, sanskar purohit blog, sanskar tech blog, sanskar technical, TECH BLOG
Neeraj Joshi
0 Comments
आपके फेसबुक, इंस्टाग्राम खातो को है इन 25 ऐप्स से खतरा- संस्कार पुरोहित
संस्कार पुरोहित
बीकानेर, (samacharseva.in)। आपके फेसबुक, इंस्टाग्राम खातो को है इन 25 ऐप्स से खतरा, अगर आप एक फेसबुक यूजर हैं और फोन से फेसबुक चलाते हैं, तो अब आपको तुरंत जागरूक हो जाने की जरूरत है। रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे 25 खतरनाक ऐंड्रॉयड ऐप्स की पहचान की है, जो यूजर के फेसबुक पासवर्ड को चोरी करके डेटा ऐक्सेस कर रहे हैं। चिंता की बात यह भी है कि इन ऐप्स को दुनिया भर में 23 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
अकाउंट पर रखते हैं पूरी नजर
साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स ने बताया कि ये मेलीशियस ऐप खुद को स्टेप काउंटर, वालपेपर या मोबाइल गेम जैसे ऐप्स के तौर पर पेश करते हैं। इन ऐप्स की के कारण हैकर दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद अपने शिकार के फोन और फेसबुक अकाउंट को पर पूरी नजर रखते हैं।
गूगल प्ले स्टोर ने लिया एक्शन
इसी हफ्ते आई एक रिपोर्ट में फ्रेंच टेक फर्म के साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स ने इन 25 फर्जी ऐप्स की जानकारी दी थी। एक्सपर्ट्स ने कहा कि ये सभी ऐप खुद को असली ऐप बताकर यूजर्स के डेटा को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। एविना के अलर्ट के बाद गूगल ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए इन ऐप्स को फिलहाल प्ले स्टोर से हटा दिया है।
साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स ने बताया कि इन ऐप्स के जरिए हैकर यूजर्स के फेसबुक यूजरनेम और पासवर्ड को चुरा रहे हैं। ये ऐप डाउनलोड होने के बाद ऑरिजनल फेसबुक ऐप को फर्जी लॉगइन पेज से रिप्लेस कर देते हैं। अपने साथ हो रही इस जालसाजी से अनजान यूजर बिना कुछ सोचे यहां अपने फेसबुक लॉगइन डीटेल्स को एंटर कर देते हैं।
कैसे बचेें
इन खतरनाक ऐप्स से बचने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में से बिना काम के ऐप्स अनइंस्टाल कर दें उसके बाद ध्यान रहें कि किसी भी अविश्वसनीय लिंक से कोई भी एप डाउनलोड न करें और अगर आपने जाने अनजाने में ऐसा कर दिया है तो तुरंत ही आपको अपने खातो का पासवर्ड बदल लेना चाहिए, चाहे फिर वो फेसबुक हो या इंस्टग्राम।
Share this content: