Featured
SAMACHAR SEVA CORONA NEWS
#bikanernews, bikaner, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner news, bikaner samachar, rajasthan samachar, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samachar seva.in, samacharon me bikaner, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का बढ़ना जारी, कुल हुए 189
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का बढ़ना जारी, कुल हुए 189, बीकानेर में शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में बीकानेर के 8 लोगों को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि इन में से छह पुरुष और दो महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि जिले में पॉजीटिव मरीजों की संख्या अब 189 हो गई है। डॉ. मीणा के अनुसार शनिवार को मिले पॉजीटिव 44 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय महिला व 17 वर्षीय युवक भगवानपुरा बस्ती के रहने वाले है। 65 वर्षीय महिला व 33 पुरुष 7 नंबर रोड़ निवासी है। 10 वर्षीय बच्चा जो कि श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी बिग्गा का है। 19 वर्षीय युवक पीपल के गटे के पास बीकानेर तथा 28 वर्षीय युवक जो कि सर्वोदया बस्ती निवासी है।
जानकारी मे रहे कि शुक्रवार को बीकानेर में कोरोना महाविस्फोट हुआ था। शुक्रवार को पहली बार एक ही दिन में कुलं 29 पॉजीटिव केस मिले थे। जिले में लगातार मिल रहे पॉजीटिव मरीजों के कारण एक भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की चेन को तोडने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, जिस क्षेत्र में संक्रमित पाया जा रहा है उस क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों के सैंपल लिये जा रहे हैं।
पीबीएम अस्पताल ना बने कोरोना का हॉट स्पॉट, बढ़ाई सख्ती
बीकानेर, (samacharseva.in)। पीबीएम अस्पताल ना बने कोरोना का हॉट स्पॉट, बढ़ाई सख्ती, बीकानेर का पीबीएम अस्पताल खुद कहीं कोरोना का हॉट स्पॉट ना बन जाए इसलिये अब अस्पताल में आनेजाने वालों पर सख्ती से रोक लगा दी गई है। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने भी अस्पताल में फैल रहे संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए एक कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि यह चिंता का विषय है कि जिस अस्पताल में रोजाना हजारों मरीजों का आना-जाना होता है, वहां कोरोना संक्रमण से जुड़े मरीजों की मौजूदगी हो। कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने बताया कि अस्पताल में बिना काम आने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। रोगियों के साथ एक-दो से ज्यादा तादाद में परिजनों को आने नहीं दिया जायेगा।
एक महिला पुलिसकर्मी संक्रमित, पुलिस में गहराया कोरोना का खौफ
बीकानेर, (samacharseva.in)। एक महिला पुलिसकर्मी संक्रमित, पुलिस में गहराया कोरोना का खौफ, पीबीएम होस्पीटल की पुलिस चौकी में तैनात एक महिला कांस्टेबट के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब पुलिस कर्मियों में भी कोरोना का खौफ गहरा गया है। जानकारी में रहे कि लालगढ़ स्थित करणी नगर की पुलिस आवासीय कॉलोनी में रहने वाली इस महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट शुक्रवार की शाम पॉजिटिव आई थी। परिवार के साथ पुलिस कॉलोनी के क्वार्टर में रहने वाली इस महिला कांस्टेबल का आस पास क्वार्टरों में रहने वाले पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों से मिलना जुलना था। इसके अलावा सदर थाना और पीबीएम पुलिस चौकी में भी इसकी आमद थी। पता चला है कि महिला कांस्टेबल पिछले सप्ताह पॉजिटिव आये जामसर निवासी शख्स के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है।
पीबीएम में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत
बीकानेर, (samacharseva.in)। पीबीएम अस्पताल के कोरोना सेंटर में शनिवार की सुबह एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। यह 62 वर्षीय वृद्धा को शुक्रवार रात ही नागौर से बीकानेर रैफर किया गया था। उसने शनिवार सुबह पांच बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब पीबीएम अस्तपाल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। जबकि नागौर से रैफर होकर आएं पांचवे मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा 8 बीकानेर के मरीजों व एक गंगानगर के मरीज ने पीबीएम में दम तोड़ा है।
Share this content: