×

शिक्षाधिकारी कार्यालय में तोडफोड, बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

khajuwala thana

शिक्षाधिकारी को निकाली जातिसूचक गालियां

बीकानेर, (samacharseva.in)। शिक्षाधिकारी कार्यालय में तोडफोड, बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज,खाजूवाला में मुख्‍य ब्‍लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तोडफोड तथा शिक्षाधिकारी को जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप में एक अध्‍यापक व उसके बेटे के खिलाफ खाजूवाला थाने में मामला दर्ज किया गया है।

जयपुर में देवनगर मूल के हाल बीकानेर जिले के खाजूवाला ब्‍लाक में कार्यवाहक मुख्‍य ब्‍लाक शिक्षा अधिकारी रामप्रताप मीणा पुत्र मदनलाल ने सोमवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि 3केजेडी निवासी शिक्षक नरेन्‍द्र भार्गव व उसके बेटे ने मुख्‍य ब्‍लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में घुसर कर तोडफोड की। सरकारी सम्‍पत्ति को नुकसान पहुंचाया। आरोपियों ने उन्‍हें जातिसूचक अपशब्‍द भी कहे।

पुलिस ने आरापी पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी, 3पीडीपीपी एक्‍ट तथा एससी एसटी एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

Case registered against father-son, broken in educational office

Caste abused to the education officer

Bikaner, (samacharseva.in). A case has been registered against an Adhyak Puck and his son in the office of the Chief Block Education Officer in Khajuwala for allegedly breaking casteist and abusive education.

Acting Chief Block Education Officer Ram Pratap Meena son of Madan lal told police on Monday that 3 KJD resident teacher Narendra Bhargava and his son broke into the office of Chief Block Education Officer Of. Damage to government property. The accused also called him racist abusive.

Police has initiated a case against Aarapi father and son by registering a case under various sections of IPC, 3PDPP Act and SC ST Act.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!