×

सड़कों पर जारी है पुलिस की सख्ती

bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये हर स्‍तर पर प्रयास हो रहे हैं। पुलिस भी अपना काम कर रही है। सड़कों पर आये दिन पुलिस लोगों को घर पर रहने के लिये अलग अलग तरीकों से समझा रही है। कुछ तरीके सख्‍त हैं मगर इनको भी हम तब ही रोक सकते हैं जब खुद घर पर रहें और लोगों को इस बीमारी से निजात पाने तक कम से कम घर से निकलने का आव्‍हान करें।

ऐसी नौबत नहीं आये कि किसी को भी सख्‍त तरीकों का इस्‍तेमाल करना पडे। सोमवार को पुलिस ने पारीक चौक में भैरूंजी के मंदिर के सामने, पाबूबारी तथा पाटा गली में कई लोगों के साथ सख्‍ती की। उदेश्‍य यही कि बीमारी बडी है, घर पर रह कर ही लडी जा सकती है। वीडियो साभार एफबी दोस्‍त रिशि पारीक की वाल से।

पत्‍नी को दी जान से मार देने की धमकी, मामला दर्ज

बीकानेर, (samacharseva.in)पांचू थाना पुलिस ने शराब पीकर पत्‍नी से मारपीट करने, उसे जान से मारने की धमकी देने तथा दहेज के लिये प्रताडित करने के आरोप में ढाणी काहिरा निवासी कानाराम जाट सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडिता ने बताया कि आरोपी पति कानाराम, भगवानाराम माचरा, सुखराम गोरक्षिया पुत्र हेमाराम तथा उदाराम लोल पुत्र धर्माराम दहेज के लिये परेशान करते है। पति शराब पीकर मारपीट करता है, हत्‍या कर देने की धमकी देता है। थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

घर में घुसकर ले गए मोटरसाइकिल

बीकानेर, (samacharseva.in)कोलायत थाना पुलिस ने गांव उपरलाबास में एक व्‍यक्ति के घर में घुसकर मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोलायत मे वार्ड 6 में उपरलाबास निवासी अशोक कुमार ब्राहम्‍ण पुत्र पूनमचंद ने शनिवार रात को पुलिस को दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कोलायत निवासी आरोपी मोतीलाल भाण्‍ड पुत्र मूलचंद, विनोद भांड, कन्‍हैयालाल भांड, अर्जुन भांड ने इस माह 12 अप्रैल को उसके घर में घुसकर उसकी मोटरसाइकिल चुराई और साथ ले गए। हैड कांस्‍टेबल राधेश्‍याम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

लॉकडाउन में बजरी का किया अवैध परिवहन

बीकानेर, (samacharseva.in)पांचू थाना पुलिस ने लॉकडाउन अवधि में बजरी का अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में नोखा निवासी शंकरलाल तापडिया तथा बीकासर निवासी खिंयाराम पुत्र तोलाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खनिज विभाग में कार्यदेशक सोनिया सोनी पुत्री श्‍यामकुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने लॉकडाउन नियमों का उल्‍लघंकर कर शनिवार को अपनी ट्रैक्‍टर ट्रॉली में बजरी का अवैध रूप से परिवहन किया। एएसआई सुगनचंद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता व एमएमआरडी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

अवैध रूप से रखे कारतूस जप्‍त किए

बीकानेर, (samacharseva.in)लूणकरनसर थाना पुलिस ने 12 बोर के तीन कारतूस अवैध रूप से अपने पास रखने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध रूप से रखे कारतूस भी जप्‍त कर लिये हैं। एएसआई ईश्‍वर सिंह ने बताया कि जोधपुर में जाम्‍भा की ढाणी मूल का हाल लूणकरनसर निवासी आरोपी विकास कुमार बिश्‍नोई पुत्र फूसराम के पास से रविवार शाम को एनएच 62 लूणकरनसर में 12 बोर के तीन कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई भीमसिंह को सौंपी गई है।

लॉकडाउन में तम्‍बाकू उत्‍पाद बेचते दो को पकडा

बीकानेर, (samacharseva.in)लूणकरनसर थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान तम्‍बाकू उत्‍पाद बेचने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई भीम सिंह ने बताया कि वार्ड 9 में गोगामेडी के पास के निवासी महेशकुमार माहेश्‍वरी पुत्र राजेन्‍द्र कुमार रविवार दोपहर बाद गोगामेडी क्षेत्र में अवैध रूप से तम्‍बाकू बेच रहा था। जबकि राजपुरिया रोड निवासी रामलाल ब्राहम्‍ण पुत्र तोलाराम राजपुरिया रोड पर तम्‍बाकू उत्‍पाद बेच रहा था। उन्‍होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, धूम्रपान व महामारी अधिनियम के तहतम मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई भूराराम को सौंपी गई है।

घर में घुसकर पीटा, सामान भी ले गए

बीकानेर, (samacharseva.in)। लूणकरनसर थाना पुलिस ने वार्ड 9 में एक व्‍यक्ति के घर में जबरन घुसकर मारपीट करने व हजारों रुपये का समान उठा ले जाने के आरोप में लूणकरनसर निवासी बीरबलनाथ,  मदननाथ,  कैलाशनाथ, राकेश नाथ व 5-6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वार्ड 9 निवासी पीडित दलीप नाथ पुत्र लालनाथ ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने इस शनिवार को उसके घर में घुसकर मारपीट की तथा घर से लगभग 3 हजार रुपये मूल्‍य का सामान उठा ले गए। एएसआई ईश्‍वरराम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

शराब व बाइक छोड भागे दो तस्‍कर

बीकानेर, (samacharseva.in)लूणकरनसर थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने व परिवहन करने के आरोप में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी ईश्‍वर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात आरोपी रविवार की देर रात को रोही नाथवाना से शराब का अवैध परिवहन कर बाइक से जा रहे थे। पुलिस जांच देखकर आरोपी मौके पर बाइक व शराब छोडकर भाग गए। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की 19 बोतल अंग्रेजी शराब व बाइक बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई भूराराम को सौंपी गई है।

अस्‍पताल के सामने बीडी-सिगरेट बेचते पकडा

बीकानेर, (samacharseva.in)व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने टेलीफोन पर मिली सूचना के आधार पर पीबीएम अस्‍पताल परिसर स्थित आई होसपीटल के सामने बीडी, गुटखा, सिगरेट बेचने के आरोप में रथखाना कॉलोनी निवासी पवन जटिया पुत्र प्रभु दयाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तम्‍बाकू उत्‍पाद जप्‍त किए हैं। एएसआई बनवारी लाल ने बताया कि आरोपी लॉकडाउन के नियमों का उल्‍लघंन कर तम्‍बाबू उत्‍पाद बेच रहा था। उसके खिलाफ धूम्रपान अधिनियम, महामारी अधिनियम के तहम मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई सुषमा को सौंपी गई है।

अस्‍पताल के सामने तम्‍बाकू उत्‍पाद बेचते एक को पकडा

बीकानेर, (samacharseva.in)सदर थाना पुलिस ने पीबीएम अस्‍पताल के मर्दाना गेट की तरफ अवैध रूप से तम्‍बाकू उत्‍पाद बेचने के आरोप में नागौर मूल के हाल बीकानेर में तिलक नगर निवासीस मुकेशराम जाट पुत्र घासीराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि आरोपी के कब्‍जे से अमन शंकर गोल्‍ड बीडी के 146 बंडल, गोल्‍ड फलेक सुपर स्‍टार सिगरेट के 13 पैकेट व 650 रुपये नकद बरामद किए हैं। उन्‍होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, धूम्रपान व महामारी अधिनियम की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जमानत पर छोड दिया गया है। मामले की जांच एएसआई कोहर सिंह को सौंपी गई है।

घर के आगे खडी बोलेरो हुई छू-मंतर

बीकानेर, (samacharseva.in) नयाशहर थाना पुलिस ने मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी के एक मकान के आगे पार्क की गई बोलेरो गाडी को चुरा ले जाने के आरोप में अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुरलीधर व्‍यास नगर में ए-45 मकान निवासी शिवम सोनी पुत्र सुरेन्‍द्र सोनी ने रविवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उसके घर के आगे खडी उसकी बोलेरो गाडी चोरी कर ले गए। जांच अधिकारी एएसआई विजयपाल ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी व वाहन की तलाश शुरू की है।

धमकी दी जान ले लेंगे, पीडित ने आत्‍महत्‍या कर ली

बीकानेर, (samacharseva.in)गंगाशहर थाना पुलिस ने एक युवक को आत्‍महत्‍या के लिये दुष्‍प्रेरित करने के आरोप में बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र में लालगढ के निवासी मूलचंद, अनिल, उर्मिला, अनिता, सूनील शर्मा सुरेन्‍द्र शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गंगाशहर में चौपडाबाडी निवासी शंकरलाल कुम्‍हार पुत्र लक्ष्‍मण राम ने रविवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रुपये चुकाने को लेकर उसके भाई को परेशान किया, जान से मारने तक की धमकी दी। आरोपियों की धमकियों से आहत होकर उसके भाई ने शनिवार शाम को आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई गिरधारी सिंह को सौंपी गई है।

पूर्व मंत्री सुराना की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

बीकानेर, (samacharseva.in)पूर्व वित्त मंत्री व बीकानेर जिले में लूणकरनसर के पूर्व विधायक मानिक चंद सुराना की धर्मपत्नी स्‍व. विमला सुराना का अंतिम संस्‍कार सोमवार सुबह जयपुर में किया गया। विमला सुराना के निधन पर बीकानेर में कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, सुराना समर्थक्‍ बंशीलाल व्यास, विनोद व्यास, हर्षवर्द्धन व्यास, गिरिराज हर्ष, विनोद बोथरा, मिलाप बोथरा, श्याम सुन्दर आसोपा, मनोज सेठिया, अशोक भंसाली, हनुमान विशनोई, श्रीनाथ सिद्ध, जाकिर हुसैन, ने शोक व्‍यक्‍त किया। 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!