Featured
SWAMI KESHWANAND RAJASTHAN AGRICULTURE UNIVERSITY BIKANER
bikaner news, bikaner techical university bikaner, btu, human values, Protection, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharon me bikaner, samacharseva.in, Swami Keshwanand, Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University, very important
Neeraj Joshi
0 Comments
मानवीय मूल्यों का संरक्षण बेहद आवश्यक – प्रो. आरपी सिंह
सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर आठ दिवसीय कार्यशाला प्रारम्भ
बीकानेर, (samacharseva.in)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. आर. पी सिंह ने कहा कि मानवीय मूल्यों का संरक्षण बेहद आवश्यक है।
प्रो. सिंह शुक्रवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की ओर से सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर आईएबीएम सभागार में द्वितीय स्तर की कार्यशाला के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीटीयू द्वारा इस दिशा में किया जा रहा कार्य सराहनीय है।
कुलपति ने एसकेआरएयू के कार्मिकों के लिए भी ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करने की मंशा जताई। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. डी. चारण ने गत डेढ वर्ष में मानवीय मूल्यों पर विश्वविद्यालय द्वारा किए गए कार्यों और आज के दौर में मानवीय मूल्यों की प्रासंगिकता एवं वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला।
भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल महावीर सिंह शेखावत ने कहा कि जिम्मेदार एवं नैतिक तथा चारित्रिक रूप से सुदृढ़ नागरिक निर्माण के लिए ऐसे प्रशिक्षण बेहद जरूरी हैं। गाजियाबाद के ए.के.जी. इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ. गोपाल बाबू ने मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन दिया।
समारोह में आइएबीएम निदेशक प्रो. एन. के. शर्मा, डॉ. वाई. एन. सिंह, प्रो. विमला डुकवाल, प्रो. एस. के. शमा्र, प्रो. आई. पी. सिंह, प्रो. एस. एल. गोदारा, प्रो. दीपाली धवन, डॉ. वीर सिंह, डॉ. आर. एस. यादव डॉ. रुमा भदौरिया, डॉ. प्रीति पारिख, डॉ. विश्वास आचार्य, डॉ. राजेश सुथार आदि मौजूद रहे।
संचालन डॉ. अलका स्वामी ने किया। कार्यशालपा में चार राज्यों के 22 कॉलेजों के प्रतिनिधि भाग ले रह हैं।
डॉ. केवलिया को साहित्य रत्न समान
बीकानेर, 03 जनवरी। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया को 5 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम, “राजस्थानी भाषा साहित्य रत्न समान 2020” प्रदान किया जाएगा। यह समारोह मूर्धन्य विद्वान स्वामी नरोत्तमदास की 116वीं जयंती पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन से जुडे अरविंद ऊभा ने बताया कि यह समारोह सरस्वती काव्य एवं कला संस्थान, रांकावत शैक्षिक विकास समिति व स्वामी रांकावत युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
पीबीएम अधीक्षक 6 जनवरी तक अवकाश पर
बीकानेर 3 जनवरी। पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर पी.के. बेरवाल के अवकाश पर रहने के दौरान डॉक्टर परमिंदर सिंह सिरोही उनका कार्यभार देखेंगे। डॉ बेरवाल 6 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे।
Share this content: