×

सर जी, मास्टरजी को नही लगती ठंड ?

sardi

विशेष संवाददाता

बीकानेर (samacharseva.in)। जिले में एक अजूबा हो रहा है। यहां ठंड अपना असर उम्र के हिसाब से दिखाती है। ये सवाल शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग ही उठा रहे है।

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने एक आदेश के जरिए आठवीं कक्षा तक के बच्चों का तो 4 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया, लेकिन उनके पढाने वाले गुरुजनों को तो स्कूल जाना पड़ेगा। वही कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल जाना है जरूरी कर दिया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाएं अल सवेरे अपने स्कूल के लिए निकले अब वहां न तो बच्चे होंगे नहीं गुगरी पकानी होगी, लेकिन कलेक्टर साहब के आदेश का पालन करना है इसलिए मास्टरजी को तो जाना ही पड़ेगा। काबिलेगौर है कि बीकानेर में इन दिनों ठंड का कहर जोरो पर है पारा रिकॉर्ड स्तर पर नीचे जा रहा है।

ऐसे में सवाल उठाए जा रहे है कि जब बच्चे ही नही होंगे तो मास्टरजी क्या करेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!