×

आरएनबी ग्लोबल युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की धमाचौकड़ी शुरू

मुख्‍य अतिथि विधायक सिद्धी कुमारी ने की विवि के प्रयासों की सराहना

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आरएनबी ग्‍लोबल युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की धमाचौकड़ी शुरू, आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के तीन दिवसीय चौथे वार्षिक उत्सव इंस्पायर 2019 शानदार आगाज शनिवार 21 दिसंबर को हुआ। प्रथम दिन शाम को विश्वविद्यालय के ओपन एयर थिएटर में फेमस सिंगर राहुल रंजन के लाइव परफॉर्मेंस में विद्यार्थियों ने जमकर ठुमके लगाये। इससे पूर्व बीकानेर (पूर्व) की विधायक सिद्धी कुमारी ने रंगीन गुब्बारे उड़ाकर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।

RNB-Global-University-Bikaner-2 आरएनबी ग्लोबल युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की धमाचौकड़ी शुरू
आरएनबी ग्‍लोबन युनिवर्सिटी बीकानेर के वार्षिकोत्‍सव का शुभारंभ करती बीकानेर ईस्‍ट की विधायक सिद्धी कुमारी।

समारोह में विधायक सिद्धी कुमारी  ने आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय का शिक्षा की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया। मुख्‍य अतिथि विधायक सिद्धी कुमारी ने विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर प्रयासों की भरपूर सराहना की। उन्‍होंने विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय को इस शानदार उत्सव के लिए बधाइयां दी। विधायक ने शिक्षा को सशक्तिकरण का महान माध्यम बताया। वार्षिक उत्सव के प्रथत दिन विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

RNB-Global-University-Bikaner-6 आरएनबी ग्लोबल युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की धमाचौकड़ी शुरू

वर्डस्मिथ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कहानी, कविता, निबंध कला का प्रदर्शन किया। सभी विजेत प्रतियोगी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और मेडल से पुरस्कृत किया गया। वहीं ट्रेड जोन के तहत विवि परिसर में अनेक प्रकार की खेलकूद तथा खाने-पीने की स्टाल्स लगाई।  

RNB-Global-University-Bikaner-5 आरएनबी ग्लोबल युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की धमाचौकड़ी शुरू

पीयूष त्रिपाठी की टीम ने ढूंढा खजाना

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के वार्षिक उत्सव इंस्पायर 2019 के प्रथम दिन आयोजित ट्रेज़र क्वेस्ट प्रतियोगिता में बी.ए.-एल.एल.बी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी पीयूष त्रिपाठी और उनकी टीम ने संकेतों के आधार पर सबसे पहले खजाना ढूंढकर विजयश्री हासिल की। प्रतियोगिता के तहत यूनिवर्सिटी प्रांगण में विभिन्न स्थानों पर कुछ संकेतों को लिखित रूप में लिखकर छुपाया गया। प्रतिभागियों को उन संकेतों के सहारे खजाने को ढूंढना था।  

RNB-Global-University-Bikaner-4 आरएनबी ग्लोबल युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की धमाचौकड़ी शुरू
????????????????????????????????????

वेब विज़ार्ड  में प्रकाश व शिवम अव्‍वल

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के चौथे वार्षिक उत्सव इंस्पायर 2019 के प्रथम दिन शनिवार को आयोजित वेब विज़ार्ड  प्रतियोगिता में प्रकाश झाबक और शिवम रावत विजयी  रहे। प्रतियोगी विद्यार्थियों में इस प्रतियोगिता में वेब डिजाइन के बेहतरीन कौशल दर्शाये हैं। प्रतियोगिताओं में कई स्‍थानीय विद्यालयों और महाविद्यालयों और आसपास के कई जिलों के विद्यार्थी ने भाग लिया।  

एडवर्टो प्रतियोगिता में पलक टीम विजयी

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के वार्षिक उत्सव इंस्पायर 2019 के प्रथम दिन आयोजित एडवर्टो प्रतियोगिता में पलक और उनकी टीम को विजेता घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी विद्यार्थियों को विज्ञापन बनाने के कार्य को सौंपा गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न उत्पादों पर मनोरंजक और आकर्षक विज्ञापन तैयार किए।

रूबल शर्मा सबसे बड़ा ड्रामेबाज

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के वार्षिक उत्सव इंस्पायर 2019 के प्रथम दिन आयोजित सबसे बड़ा ड्रामेबाज प्रतियोगिता में निर्याणकों ने रूबल शर्मा को सबसे बड़ा ड्रामेबाज माना। इस प्रतियोगिता में शामिल लगभग सभी प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य कला का भरपूर प्रदर्शन कर निर्णायकों व विद्यार्थियों का खूब मनोरंजन किया।

गायन में महेश और राशि विजेता

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के वार्षिक उत्सव इंस्पायर 2019 के प्रथम दिन आयोजित मिस्टिकल रिदम गायन प्रतियोगिता में महेश परिहार और राशि रत्तावा  को विजयी घोषित किया गया। प्रतियोगिताओं में कई स्‍थानीय विद्यालयों और महाविद्यालयों और आसपास के कई जिलों के विद्यार्थी ने भाग लिया।

क्रिएटिव स्केचिंग में निक्की रही पक्‍की

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के वार्षिक उत्सव इंस्पायर 2019 के प्रथम दिन आयोजित क्रिएटिव स्केचिंग प्रतियोगिता में निक्की अग्रवाल विजेता घोषित की गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों की कलात्मक अभिरुचि का पता लगाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए किया गया।

रोबो रेसिंग में प्रकाश ने बाजी मारी

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के वार्षिक उत्सव इंस्पायर 2019 के प्रथम दिन आयोजित रोबो वार रोबो रेसिंग प्रतियोगिता में प्रकाश झाबक विजेता घोषित किए गए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!