×

शनिवार 17 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

बिनानी कॉलेज

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शनिवार 17 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है।

samachar-seva-logo-8 शनिवार 17 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से अपडेट होता रहेगा। इससे samacharseva.in के पाठक दिन में एक ही पोस्‍ट को अलग-अलग समय में खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे।–समाचार सेवा

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

छात्रा प्रिया बिस्‍सा को मिला मिस फ्रेशर का खिताब

बिनानी गर्ल्‍स कॉलेज

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बिनानी गर्ल्‍स कॉलेज में शनिवार को आयोजित फ्रेशर डे में छात्रा प्रिया बिस्सा को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। साथ ही छात्रा शाहिन अख्तर को मिस टैलेण्टेड, भारती आचार्य को मिस पर्सनल्टी, सुरभि जोशी को मिस चार्मिग तथा छात्रा दृष्टि को मिस कॉस्ट्यूम का खिताब दिया गया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण कैटवॉक एवं मिस फ्रेशरका चयन रहा।

BINNANI-GIRLS-COLLAGE-3-1 शनिवार 17 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

प्राचार्य डॉ. चित्रा पंचारिया, डॉ. सीमा भट्ट, श्रीमती पल्लवी पुरोहित एवं सीमा बिस्सा ने विजेताओं की ताज पोशी की तथा बैंज पहनाया। कैटवॉक के निर्णायक मण्डल में डॉ. शबनम बानो, डॉ. तारास्वामी एवं श्रीमती भगवती सोनी शामिल रहे। समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव गौरीशंकर व्यास थे। समारोह के दौरान सत्र 2017 में गोल्ड मैडल प्राप्त छात्राओं भव्या भोजक, मनीषा वत्सस को सम्‍मानित किया गया।

BINNANI-GIRLS-COLLAGE-1-1 शनिवार 17 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

छात्रा दीपिका गहलोत को मिला मिस ब्‍यूटी का खिताब

जैन पीजी गर्ल्‍स कॉलेज

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में शनिवार को बी. ए. प्रथम वर्ष की नवीन छात्राओं के स्‍वागत के लिये फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। सीनियर छात्राओं की ओर से कॉलेज प्राचार्या डा. संध्या सक्सेना  के सानिध्‍य में आयोजित इस पार्टी में बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा कैटवाक की गई। यहां हुई प्रतियोगिता में दीपिका गहलोत को मिस ब्यूटी चुना गया।

जबकि निकिता राखेचा मिस टैलेंट, रिद्धि बेगानी मिस पर्सनलिटी, सोनू शर्मा मिस कांफिडेंट तथा निधि कोचर को मिस फ्रेशर चुना गया। पार्टी में नव्या कल्ला ने घूमर नृत्य तथा गुंजन भाटी, कीर्ति दैया आदि छात्राओं ने युगल नृत्य किया। निर्णायकों की भूमिका व्याख्याता डॉ. आशा खत्री, दिव्या रांका, मोनिका बोथरा ने निभाई।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

समाज सेवी हीरालाल हर्ष का अभिनंदन किया

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। समाज सेवी व शहर कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष का शनिवार को ब्रह्म बगीचा में आयोजित समारोह में समा‍ज हित में की गई उनकी सेवाओं के लिये अभिनंदन किया गया। सखा संगम संस्‍था की ओर से आयोजित इस समारोह में  संस्था अध्यक्ष एन. डी.  रँगा ने कहा कि हीरालाल हर्ष नगर में सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत व्यक्तित्व के धनी इंसान है।

17BKN-PH-4 शनिवार 17 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

संस्‍था के चैयरमेन चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि हीरालाल के व्यक्तित्व में सेवा और आध्यात्मिकता का सुखद मिलन है। शिक्षाविद भगवानदास पड़िहार ने बताया कि हर्ष भल्ला फाउडेशन के माध्यम से प्रति वर्ष रामदेवरा मेले में हज़ारों श्रद्धालुओ की सेवा करते है। समारोह में कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी, लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी, बृजगोपाल जोशी, जनमेजय व्यास,

सुभाष जोशी, मुरली मनोहर पुरोहित, खूमराज पंवार, समाजवादी नारायणदास रँगा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में हीरालाल हर्ष ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए। गिरिराज जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

मेलों में ना हो छेड़खानी, चैन, पर्स चोरी की वारदातें – समिति

श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर में मेलो पर व्यवस्थाओं की मांग, एसपी को दिया ज्ञापन

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नगर सेठ लक्ष्‍मीनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले मेलों में महिलाओं से छेडखानी, चैन स्‍नैचिंग तथा पर्स चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में शनिवार को श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति का शिष्टमण्डल जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से मिला। शिष्‍ट मंडल में समिति के सचिव सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तम्बोली, हरिप्र्रकाश सोनी, महेन्द्र सोनी, शिवप्र्रकाश सोनी, धीरज जैन व अनिल सोनी  शामिल थे।

17BKN-PH-2 शनिवार 17 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

शिष्‍ट मंडल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि मंदिर परिस में 18 अगस्‍त को बडी तीज, 21 अगस्‍त को ऊभ छठ तथा 23 अगस्‍त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मेले आयोजित किए जाते हैं। उन्‍होंने बताया कि इन त्यौहारों पर करीब 10 हजार दर्शनार्थी मंदिर परिसर में आते हैं। शिष्टमण्डल ने पुलिस अधीक्षक शर्मा को बताया कि  ऊभ छठ के मेले के दौरान रात में मन्दिर परिसर में केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाता है।

ऐसे में ऊभ छठ मेले में रात्रि को महिलाओं को उचित एवं सुविधाजनक प्रवेश दिलाने की व्‍यवस्‍था की जाए।  इस संबंध में नगर निगम महापौर नारायण चौपडा, उप अधीक्षक पुलिस पवन कुमार मीणा, सिटी कोतवाली के थानाधिकारी को भी मेलों के दौरान सुरक्षा व सफाई व्‍यवस्‍था के संबंध में भी ज्ञापन दिया गया। शिष्टमण्डल ने नगर निगम महापौर से लक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाली भजन सन्ध्या में टैन्ट व्यवस्था कराने की मांग की।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

पुरातत्वविद् डॉ. नारायण व्यास ने दी नई खोज की जानकारी

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान ऑर्कियोलॉजी व एपिग्राफी संस्था तथा सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा शनिवार को इतिहास एवं पुरातत्व पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्यवक्ता उज्‍जेन निवासीपुरातत्वविद् डॉ. नारायण व्यास ने  विद्यार्थियों को देश मे हुई महत्वपूर्ण अनुसंधान एवं नयी खोज कीजानकारी दी।

archelogy_epigraphy शनिवार 17 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रितेश व्यास ने की।  कार्यक्रम में महाविद्यालय की निदेशक सीमा पुरोहित, आनन्द आचार्य, चित्रकार राकेश किराडु, सेरेन इंस्टीट्यूट के हेमंत रंगा, सीमा व्यास ने भी विचार रखे। उल्‍लेखनीय है कि डॉ. नारायण व्यास द्वारा गुजरात के पाटन स्थित रानी का वाव पुरातत्व स्थल की खोज को नये सौ के नोट मे स्थान मिला है।  

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

चूरू-सीकर ट्रेन वाया जयपुर, मथुरा, बीकानेर तक चलाई जाए

जल्‍द शुरू हो नई दिल्ली-सियाल्दाह-बीकानेर दूरन्तो एक्सप्रेस

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल से चूरू से सीकर चलने वाली रेलगाड़ी को वाया जयपुर होते हुए मथुरा जंक्शन तक चलवाने तथा बीकानेर तक विस्तारित करवाने की मांग की है। संघ के अध्‍यक्ष एवं डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया तथा जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल ने केन्‍द्रीय मंत्री को बताया कि बीकानेर से रोजाना काफी संख्या में लोग मथुरा (वृन्दावन) दर्शन के लिये जाते हैं।

इन यात्रियों को भरतपुर या दिल्ली होकर मथुरा-जाना पड़ता है। ऐसे में मथुरा जाने वाली महिलाओं एवं वृद्धजनों को ट्रेन बदलने में काफी परेशानी होती है। उद्योग संघ पदाधिकारियों के अनुसार यदि चूरू से सीकर चलने वाली गाड़ी को वाया जयपुर से मथुरा तक विस्‍तारित कर गाड़ी को बीकानेर तक विस्तारित कर दिया जाए तो इस ट्रेन से हजारों धार्मिक श्र्द्धालूओं को सरलतापूर्वक धार्मिक यात्रा सुलभ हो सकेगी।

संघ पदाधिकारियों ने गाड़ी संख्या 12259/12260 नई दिल्ली सियाल्दाह दूरन्तो एक्सप्रेस गाड़ी को बीकानेर तक विस्तारित करने के आदेश भी रेल्वे बोर्ड ने जारी कर दिए हैं लेकिन अभी तक यह ट्रेन शुरू नहीं हो पाई है अत: सप्ताह में 4 दिन चलने वाली नई दिल्ली सियाल्दाह दूरन्तो एक्सप्रेस को बीकानेर तक विस्तारित करने के जारी हुए आदेशों की क्रियान्व्ती करवाने में रेल यात्रियों की सहायता करें

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

अमानत में खयानत पर उतरा बीएसएनएल – गोहिल

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीएसएनएल एम्‍पलाइज यूनियन राजस्‍थान दूरसचार परिमंडल के प्रदेश अध्‍यक्ष बीकानेर निवासी कमल सिंह गोहिल ने कहा कि बीएसएनएल अब अपने ही अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अमानत में खयानत करने पर उतर आया है। गोहिल शुक्रवार को पुष्‍कर में परिमण्डल कार्यकारिणी (विस्तारित बैठक) की अध्‍यक्षता कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि मैनेजमेंट द्वारा कर्मचारियों अधिकारियों के वेतन से बैंकों के ऋण की राशि प्रतिमाह काट लिये जाने के बाद भी दो से तीन माह तक सम्बंधित बैंक में ऋण राशि जमा नहीं करवाई जा रही है। यह कर्मचारियों के साथ अमानत में खयानत है। पुष्‍कर से बीकानेर लौटे गोहिल ने बताया कि सोसायटी की किस्तें, यूनियन का चंदा ओर कर्मचारियों अधिकारियों के प्रतिमाह काटा जाने वाला इन्कम टेक्स एवं इन्श्योरेंस की राशि भी सम्बंधित विभागों को जमा नहीं करवाई जा रही। उन्‍होंने इस मामले में शीर्ष स्तर पर कार्यवाही की आवश्यकता जताई।

बैठक में वक्‍ताओं ने संघर्ष के लिये तैयार रहने को कहा। साथ ही इस वर्ष 16 सितंबर को होने वाले यूनियन चुनाव में बीएसएनएलईयू को 50% से अधिक वोटों से विजयी बनाने की अपील की। समारोह में चुनावी पोस्टर का भी विमोचन किया गया। बैठक में बीएसएनएलईयू के महासचिव कॉमरेड पी. अभिमन्यु, परिमण्डल सचिव अशोक पारीक, संरक्षक वी पी शर्मा, राष्ट्रीय संगठन सचिव पी के जैन, आरजेसीएम सचिव अरुण निगम एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह ने संबोधित किया।

बैठक में राज्‍य के 22 जिलों के जिला सचिव, शाखा सचिव, बीकानेर जिले सचिव गुलाम हुसैन, सहायक जिला सचिव महाबीर सिंह शेखावत एवं जे सी एम मेम्बर ओम प्रकाश भार्गव आदि शामिल रहे। बीएसएनएलईयू अजमेर के जिला सचिव आनन्द सिंह ने आभार जताया।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

छात्रसंघ चुनाव-2019

कृषि विश्वविद्यालय में छात्रावासों का होगा औचक निरीक्षण

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गडबडी ना हो इसके लिये विवि छात्रावासों में औचक निरीक्षण किया जाएगा। विवि छात्रसंघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. वीरसिंह सिंह ने शनिवार को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े तमाम अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित नियमों की अक्षरशः पालना की जाए।

इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं हो। छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया जाए तथा विद्यार्थियों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाए। प्रो. सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न रहे तथा समूची निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का हस्तक्षेप नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।  बैठक में प्रो. रामधन जाट सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार गृह विज्ञान तथा कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता तथा कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के निदेशक निर्वाचन अधिकारी बनाये गए हैं।

साथ ही अनुसंधान निदेशक प्रो. एस. एल. गोदारा को पर्यवेक्षक बनाया गया गया है। छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना 19 अगस्त को जारी होगी। इसी दिन प्रोविजनल मतदाता सूची जारी की जाएगी। 20 अगस्त को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक इस पर आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकेंगी।  22 अगस्त को प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उम्मीद्वारों की सूची 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे जारी की जाएगी।  आवश्यक होने पर 27 अगस्त को प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक मतदान होंगे। मतगणना 28 अगस्त को की जाएगी। 

कृषि यंत्र मशीनरी केन्द्र पहुंचे अफ्रीकी कृषि वैज्ञानिक

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अफ्रीकी देशों के कृषि वैज्ञानिकों ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण तथा प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया।

केन्द्र के डॉ. ए. के. सिंह ने बताया कि ये वैज्ञानिक शुष्क एवं अर्धशुष्क पारिस्थितिकी में फल और सब्जियों में उच्च प्रौद्योगिकी उत्पादन एवं प्रवर्धन विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण इंडो-अफ्रीकन फोरम समिट के तहत विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि केन्द्र का अवलोकन करने वालों में घाना, नाइजीरिया, मोरक्को और जांबिया के कृषि वैज्ञानिक शामिल रहे। इन कृषि वैज्ञानिकों को कृषि यंत्र प्राप्त होने तथा इनके परीक्षण की त्रिस्तरीय प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रो. सिंह ने बताया कि राजस्थान में ऐसे दो केन्द्र हैं। इन केन्द्रों से परीक्षण के उपरांत ही कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध होते हैं।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

लूणकरणसर विधायक के पक्ष में बोले नोखा विधायक बिहारी

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लूणकरनसर के उपखंड अधिकारीशिवपाल पर लूणकरणसर के विधायक सुमित गोदारा दवारा लगाये गए दुर्व्‍यवहार के मामले में अब नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्‍नोई भी विधायक सुमित गोदारा के पक्ष में आ गए हैं। विधायक बिश्‍नोई ने इस संबंध में कलक्‍टर कुमार पाल गौतम को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।

bihari शनिवार 17 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

जानकारी में रहे कि लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने एसडीएम पर आरोप लगाया है कि एसडीएम काफी समय से उनकी अनदेखी कर रहे हैं और स्‍वतंत्रता दिवस जैसे समारोह में भी उन्‍हें आमंत्रण नहीं भेजा गया। इसके बावजूद वे समारोह में गए तो उनके साथ व्‍यवहार ठीक नहीं किया गया। विधायक गोदारा ने उपखंड अधिकारी के इस रवैये को लेकर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम और मुख्य सचिव को पत्रभी  भेजा है। 

बताया जा रहा है कि इस मामले में एसडीएम ने तर्क दिया कि स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में क्षेत्रीय विधायक का संबोधन करवाना कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के खिलाफ होता है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि पर संगोष्ठी रविवार को

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आचार्यश्री तुलसी की मासिक पुण्यतिथि  एवं ज्ञानशाला दिवस के उपलक्ष्य में गंगाशहर स्थित नैतिकता का शक्तिपीठ स्थल पर रविवार 18 अगस्त को सुबह 9 बजे ’’आचार्य श्री तुलसी की अनुपम देन-ज्ञानशाला: संस्कारों के जागरण की शाला’’ विषयक संगोष्‍ठी आयोजित की जाएगी।

आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्‍यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि संगोष्‍ठी में मुनिश्री मणिलालजी, मुनिश्री सुमतिकुमारजी का सान्निध्य रहेगा। जिला उद्योग केन्द्र कोटा के महाप्रबंधक  राजेन्द्र सेठिया मुख्‍य वक्‍ता होंगे।

उन्‍होंने बताया कि संगोष्‍ठी का आयोजन आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मण्डल, तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

आनंद वी. आचार्य को कला जगत की श्रंद्धाजलि रविवार को

उषा जोशी,

Anand-ji-rangkarmee शनिवार 17 अगस्त 2019-बीकानेर के समाचार

बीकानेर, (समाचार सेव)। रवीन्‍द्र रंगमंच सभागार में रविवार को शाम 5 बजे रंग जगत के ख्‍यातनाम हस्‍ताक्षर आनंद वी. आचार्य को कला जगत की ओर से श्रद्धाजंली दी जाएगी। रंगकर्मी रमेश शर्मा ने बताया कि   श्रद्धाजंली के मौके पर रंगकर्मी आनन्द वी आचार्य के रंगमंच को समर्पित योगदान पर उनके  करीबी  रंगकर्मियों-साहित्यकर्मियों,

कला प्रेमियों, संगीतज्ञों से चर्चा की जाएगी। शर्मा ने बताया कि स्‍व. आचार्य भारतीय जन नाट्य मंच (इप्‍टा) के सदस्य थे। उन्‍होंने रंगमंच के पूर्ण समर्पित रंगकर्मी- शायर-लेखक  के रूप में अपनी पहचान कायम की।   

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

धर्म पिता ने बेटी की अस्‍मत को किया तार तार

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  देशनोक थाना पुलिस ने एक युवती से दुष्‍कर्म करने के आरोप में युवती के धर्म पिता पर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जोधपुर जसोल निवासी घनश्याम माली का उसके घर आना जाना था। वह उसे धर्म की बेटी मानता था।

करीब नो माह पहले वह उसके घर आया और उसकी नियत बदल गई और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और यह बात किसी को बताने पर समाज में बदनाम करने की धमकी। पीड़िता के अनुसार लोकलाज के चलते उसने किसी को आपबीत्ती नहीं बताई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी घनश्याम माली रेलवे कर्मचारी है।

जो गत 31 दिसम्बर को देशनोक में पीड़िता के घर किसी आयोजन में शामिल होने आया था। रात को पीड़िता के बच्चे वगैरहा सो गये तो आरोपी ने उसे दबोच कर दुष्कर्म का शिकार बना लिया। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल मुआयाना करवा लिया है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

किशोरियों के साथ की अश्‍लील हरकत

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नाल थाना पुलिस ने दो किशारियों का अपहरण कर उनके साथ अश्‍लील हरकत करने के आरोप में रविन्द्र ब्राह़मण पुत्र बजरंगलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले के अनुसार आरोपी ने दोनों किशोरियों को जान पहचान का फायदा उठाकर अपने चौपहिया वाहन में ले गया तथा दोनों के साथ अश्‍लील हरकतें की।

साथ ही आरोपी ने दोनों किशोरियों को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी तथा पोक्‍सो एक्‍ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। [email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!