×

सीताजी की ये आहें थीं कि लंका जल गई

urdu ramayan

बीकानेर में उर्दू रामायण का वाचन  

बीकानेर (समाचार सेवा)  सीताजी की ये आहें थीं कि लंका जल गई, यासो हसरत की घटा सीताजी के दिल पर छा गई गोया जूही की कली थी ओस से मुरझा गई, देखने को ज़ाहिरा हनुमान जी की चल गई वरना सीताजी की ये आहें थीं कि लंका जल गई।

होटल मरुधर हेरिटेज में रविवार को हुए आयोजन में बादशाह हुसैन “राना” लखनवी द्वारा 1953 में बीकानेर में लिखित” उर्दू रामायण” का वाचन किया गया।

पर्यटन लेखक संघ महफिले अदब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुनील रामपुरिया, ज़ाकिर अदीब और असद अली असद ने उर्दू रामायण का वाचन किया।

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता रेलवे के बीकानेर मण्डल प्रबन्धक ए के दुबे ने की। मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय कोटा में उर्दू की असिस्टेंट प्रो फखरुन्निसा “माही” ने कहा कि उर्दू में रामायण लिखा जाना गौरव का विषय है।

उन्होंने कहा कि उर्दू में साम्प्रदायिक सद्भाव और आपसी प्रेम की ऐसी अनेक मिसालें मिलती हैं।

विशिष्ठ अतिथि हाजी फरमान अली ने कहा कि”उर्दू रामायण”हमारी गंगा जमनी तहज़ीब की प्रतीक है। रेलवे चीफ चीफ इंजीनियर निर्मल कुमार शर्मा ने कहा कि उर्दू रामायण की आज भी प्रासंगिकता है।

पूर्व में इंजी.गिरिराज पारीक ने आगन्तुकों का स्वागत किया।डॉ अजय जोशी ने आभार माना। संचालन डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी ने किया।

इस तरह उर्दू में लिखी गई रामायण

समारेाह में डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी ने “राना लखनवी की उर्दू रामायण” विषयक पत्रवाचन करते हुए बताया कि

 1935 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने तुलसीदास जयंती के अवसर पर रामायण पर नज़्म लिखने की प्रतियोगिता आयोजित की थी।

इसलिए अपने एक शागिर्द कश्मीरी पण्डित की फरमाइश पर राना साहब ने उर्दू में पद्यबद्ध रामायण लिखी थी जिसे बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने गोल्ड मेडल से नवाज़ा।

ये उर्दू रामायण पूरे देश में प्रथम आई थी।

तब महाराजा गंगासिंह ने राना साहब को सम्मानित किया था।

इन्होंने की शिरकत

समारोह में साहित्‍यकार सरदार अली परिहार, मोहनलाल जांगीड़, रहमान बादशाह, डॉ जगदीश दान बारहठ, शारदा भारद्वाज, नूरजहाँ उदयपुर,

शकील गौरी, वली मुहम्मद गौरी वली, रवि शुक्ल, समी उल हसन क़ादरी, देवेन्द्र कोचर, जवाहर जोशी, अमित गोस्वामी, गोपाल मेघवाल,

इश्तियाक हुसैन, पूनमचन्द गोदारा, देवीलाल माहिया, गोविन्द शर्मा, विप्लव व्यास, जुगल किशोर पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

36 कौम साथ लेकर चलने वाले निर्विवाद व्यक्तित्व थे  भवानी भाई – मिड्ढा

4BKN-PH-3-300x195 सीताजी की ये आहें थीं कि लंका जल गई

पूर्व महापौर की जयंती पर गंगा जुबली पिंजरा प्रोल में गायों को खिलाया गुड़

बीकानेर (समाचार सेवा)  कांग्रेसी नेता बीकानेर पहले निर्वाचित पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा की जयंती पर रविवार को कांग्रेसजनों ने गंगा जुबली पिंजरा प्रोल गजनेर रोड़ में गायों को गुड़ खिलाया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरविंद मिड्ढा ने कहा कि भवानी भाई 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाले निर्विवाद व्यक्तित्व थे जिन्हें कभी भूलाया नहीं जा सकता।

शहर कांग्रेस महासचिव चंद्रप्रकाश गहलोत ने कहा कि भवानी भाई आज के दिन प्रासंगिक है जिन्होंने सदैव जीवन पर्यंत असहाय, पिछड़ों व गरीबों की सेवा में जीवन जीया।

ब्लॉक कांग्रेस पश्चिम विधानसभा ए के अध्यक्ष मो. रमजान कच्छावा ने कहा कि भवानीशंकर शर्मा का सारा जीवन सादा जीवन उच्च विचार गांधीजी की अवधारणा पर ही था जो आज के नौजवानों को एक संदेश है।

कार्यक्रम में शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष, रमजान रंगरेज, मो. रमजान रंगरेज, आबिद पडि़हार, ईस्माईल खिलजी, ओमजी भादाणी समेत कांग्रेसजन उपस्थित थे।

 पूर्व महापौर भवानी भाई को याद किया

4BKN-PH-1-251x300 सीताजी की ये आहें थीं कि लंका जल गई

बीकानेर (समाचार सेवा) बीकानेर के पूर्व महापौर स्व. भवानी शंकर शर्मा की जयंती पर  “माँ यशोदा कुंज” आचार्य चौक में वर्तमान राजनीतिक एवम सामाजिक परिदृश्य में युवाओं की भूमिका विषयक गोष्ठी का आयोजन रखा गया।

प्रो. अशोक आचार्य स्मृति संस्थान एवम महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति बीकानेर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो.अशोक आचार्य स्मृति संस्थान एवम

 महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के युवा समन्वयक नवनीत अशोक आचार्य, युवा सामाजिक कार्यकर्ता राधा किसन किराडू, सल्लुदिन अबासी,

अरविंद शर्मा, अंकित श्रीमाली, उमाशंकर मोदी, हरि पुरोहित, घनश्याम पुरोहित, ललित माली, मनीष खत्री, साहिन बागवान, निकिशा, संतोष चौधरी,

राजरतन भादाणी, आशीष रंगा, सुनील आचार्य, मुकेश मोदी, रोहित शर्मा, डॉ. ललित, भुनेश शर्मा, सुशील व्यास, नंदकिशोर पुरोहित, रिजवान, जिब्रान, भीखाराम मेघवाल, धुर्ड जी, आदि जागरूक लोगो ने विचार रखे।

वकताओं ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में युवाओं का दायित्व है कि सामाजिक स्तर पर जरूरतमंद इंसान की सहायता करें।

वक्‍ताओं के अनुसार आज के परिदृश्य में सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का उपयोग दिन ब दिन बढ़ रहा है उस पर भी रोक लगनी चाहिए।

वक्‍ताओं ने कहा कि युवा सोशल मीडिया पर अच्छी भाषा का उपयोग कर भी अपनी बात रखे तो भी अच्छे वातारण को बनाया जा सकता है।

वक्‍ताओं ने कहा कि सामाजिक स्तर पर युवाओं को अपने आसपास के एरिया में सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन अमित आचार्य ने किया। इससे पूर्व गोष्‍ठी में शामिल गणमानय जनों ने स्‍व. भवानी भाई की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया।

 एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारम्भ

4BKN-PH-2-300x177 सीताजी की ये आहें थीं कि लंका जल गई

बीकानेर (समाचार सेवा)  मुक्‍ताप्रसाद नगर में डिस्पेंसरी के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारम्भ रविवार को को मुख्य प्रबंधक प्रेमचंद व लालगढ़ शाखा प्रबंधक अरविन्द द्वारा किया गया।

सेवा केन्द्र संचालक मदनमोहन मोदी ने उपस्थितजनों को केंद्र की सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

मोदी ने बताया कि इस बैंक सेवा केंद्र के खुलने से क्षेत्रवासियों को बैंक की विभिन्न सेवाओं के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा।

समारोह में पार्षद राजेन्द्र शर्मा, आनन्द सोनी, दिनेश शर्मा, ईश्वर प्रसाद मोदी तथा विवेक अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 87 धूमावती माताओं को मिली वित्तीय सेवा

4BKN-PH-4-300x200 सीताजी की ये आहें थीं कि लंका जल गई

बीकानेर (समाचार सेवा)  धरणीधर महादेव मन्दिर प्रांगण में रविवार को आयोजित समारोह में 87 धूमावती माताओं को वित्तीय सेवा प्रदान की गयी।

श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस समारेाह की अध्‍यक्षता ट्रस्‍ट के के संस्थापक पं. घनश्याम आचार्य ने की।

इस अवसर पर हुई परिचर्चा में तय किया गया कि ट्रस्ट द्वारा हर त्रेमासिक में धूमावती माताओं को वित्तीय सेवा प्रदान की जाएगी।

ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि जो धूमावती माताऐं अपने आपको उपेक्षित, एकाकी, बेसहारा महसूस कर रही है, उन्हें एक मंच पर लाकर समाज के समक्ष उनका सम्मान कर उनके अकेलेपन को दूर किया जाएगा।

सचिव विनोद जोशी ने बताया कि वित्तीय सेवा के साथ माताओं का मनोबल बढ़ेगा। परिचर्चा में सहीराम दुसाद, जुगल राठी,

नरेश मित्तल, भंवरलाल चांडक, कन्हैयालाल आचार्य, दाउलाल खुडिया, हेमाराम जोशी, राधेश्याम पंचारिया ने भी भाग लिया।

धूमधाम से मनाया सेसोमूं स्कूल का वार्षिकोत्सव  

4BKN-PH-5-300x119 सीताजी की ये आहें थीं कि लंका जल गई

बीकानेर (समाचार सेवा)  श्रीडूंगरगढ़। सेसोमूं स्कूल का 20वाँ वार्षिकोत्सव रविवार को आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि जगदीश शर्मा, विशिष्ट अतिथि बीकानेर के पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा थे।

संस्था के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने  अतिथियों को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया।

 सांकृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने स्वागत नृत्य, नृत्यनाटिका, राजस्थानी नृत्य, कठपुतली नृत्य, छाऊ नृत्य, मारवाड़ी नाटक, अंग्रेजी नाटक, योग एवं कराटे डिस्प्ले, हिमाचली डांस, थीम डांस, माइम एक्ट आदि मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

संस्था के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रबंधक उमेश व्यास ने धन्‍यवाद दिया।

समारोह में शिव प्रसाद सिखववाल, महावीर प्रसाद,  माली, रूपचन्द सोनी, सुभाषचन्द्र शास्त्री, तोलाराम जाखड़, विमल भाटी,

तहसीलदार भवानीशंकर चारण, डॉ. कृष्णा गहलोत, प्राचार्य नृसिंह बिनानी उपस्थित थे।

राजपरिवार से मिली पुष्करणा सावे की स्वीकृति

बीकानेर (समाचार सेवा)  बीकानेर राजघराने से राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारी की ओर से पुष्करणा समाज की कन्याओं के सामुहिक विवाह के लिये स्वीकृति दे दी गई है।

पुष्‍करणा समाज के अगले वर्ष 21 फरवरी को होने वाले पुष्करणा सावा के मांगलिक आयोजन के लिये परम्परा अनुसार कार्य होंगे।

पुष्करणा सावा समिति के अध्यक्ष श्री नारायण दास व्यास ने बताया कि स्वीकृति पश्चात् आगामी 21 फरवरी, 2019 को होने वाले पुष्करणा सावा कार्यक्रम का कैलेण्डर विद्वान पंडितों द्वारा शुद्ध तिथियों एवं मुहूर्त के अनुरूप तैयार कर 5 नवम्बर घोषित होगा।

उन्‍होंने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और बीकानेर पूर्व राजपरिवार के प्रतिनिधि के तौर पर विधायक सिद्धि कुमारी शामिल होंगी।

व्यास ने बताया कि सोमवार धनतेरस के दिन 5 नवंबर को शाम 6 बजे राजदरबार से भेजे गये स्टेट बैण्ड के साथ लालाणी कीकाणी व्यासों से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा मानेश्वर महामंदिर परिसर पहुंचेगी।

वहां में आयोजित समाज की सभा में पुष्करणा कन्याओं के हाथकाम, गणेश परिक्रमा, बरी आदि अनेक वैवाहिक कार्यक्रमों की तिथियाँ शुद्ध मुहूर्त के अनुसार घोषित होगी। बालकों के यज्ञोपवित संस्कार का कार्यक्रम तय होगा।

चुनाव ड्यूटी लेने से इंकार, प्रबोधक को थमाया नोटिस

बीकानेर (समाचार सेवा) जिले की नोखा तहसील के बुधरों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रबोधक धन्ने सिंह परिहार ने चुनाव ड्यूटी लेने से इंकार कर दिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रबोधक की इस कार्रवाई पर उसे नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार प्रबोधक को मंगलवार 6 नवम्बर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि प्रबोधक के उपस्थित नही होने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से उक्त नोटिस की प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही के लिये निदेशक प्रारंभिक शिक्षा,

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, सहायक निर्वाचन अधिकारी नोखा, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नोखा, पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक

 विद्यालय सलूण्डिया तहसील नोखा तथा संस्था प्रधान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहिड़ा गाला बुधरों की ढाणी, नोखा को दी गई है।

दीपावली व्यवस्था के दिशा-निर्देश जारी

नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई, भुगतना पडेगा दंड

बीकानेर (समाचार सेवा) जिले में स्थित पैट्रोलियम एवं उससे बने पदार्थों अनुज्ञापित्त क्षेत्र व उसके आस-पास पटाखे, आतिशबाजी के प्रयोग को प्रतिबंधित किया है।

 जिला मजिस्ट्रेट डॉ. एन के गुप्ता ने एक आदेश जारी कर बताया कि यह आदेश दीपावली त्यौहार के मद्देनजर जारी किए है।

आदेश के अनुसार जिले में स्थित पैट्रोलियम एवं उनसे बने पदार्थों के संस्थान (यथा पैट्रोल पम्प, गैस गोदाम, गैस बॉटलिंग आदि) के अनुज्ञापित्त क्षेत्र एवं उससे 500 मीटर परिधि के क्षेत्र में पटाखों, आतिशबाजी के प्रयोग को प्रतिबंधित किया है।

साथ ही बीकानेर शहर के महत्वपूर्ण मार्गों महात्मा गांधी मार्ग, स्टेशन रोड, गंगाशहर रोड, दाऊजी रोड, सट्टा बाजार गली, लाभूजी कटला, बडा बाजार,

तोलियासर भैरूजी की गली, सुभाष मार्ग व कपड़ा बाजार (गंगाशहर) आदि क्षेत्रों में पटाखे, आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया है।

जिला मजिस्टेªट के आदेशानुसार अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, धार्मिक परिसर या अन्य ऐसा स्थान जिसे सक्षम अधिकारी ने शांत क्षेत्र घोषित किया है,

उससे 100 मीटर के क्षेत्र में पटाखे, आतिशबाजी के प्रयोग को निषिद्ध किया है। सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश 23 अक्टूबर 2018 की अनुपालना में

जिले में रात 8 बजे से 10 के अलावा अन्य समय में  पटाखों, आतिशबाजी के उपयोग करने, छोडने व चलाने को भी प्रतिबंधित  किया है।

आर्मी ऐरिया, एयर फोर्स बीकानेर, नाल तथा आर्मी के एम्यूनेशन डिपो के 500 मीटर परिधि में भी आतिशाबजी के प्रयोग व छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है।

आग्नेयस्त्र लेकर चलना रहेगा प्रतिबंधित

डॉ. गुप्ता ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता के तहत 5 से 10 नवम्बर तक कोई भी व्यक्ति इस अवधि में किसी भी प्रकार के आग्नेयस्त्र लेकर नहीं चल सकेगा।

इसके तहत रिवाल्वर, पिस्तौल, राइफल सभी प्रकार की बंदूकें एवं धारदार हथियार गंडासा, फर्सा, तलवार, कृपाण, भाला, चाकू, कुल्हाड़ी, बर्छी तथा आपत्तिजनक विस्फोट पदार्थ लेकर चलने एवं प्रदर्शन करने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

 आदेश सशस्त्र पुलिस, होमगार्ड, सेना व उन सरकारी कर्मचारियों पर, जो कानून व्यवस्था की ड्यूटी के संबंध में अपने पास हथियार रखने हेतु अधिकृत किए हुए हैं, पर लागू नहीं होगा।

व्यस्थाएँ सुचारू रखने के निर्देश

जिला मजिस्ट्रेट ने दीपावली पर्व पर अलग-अलग अधिकारियों को 5 नवम्बर से 09 नवम्बर तक व्यस्थाएँ सुचारू रखने हेतु निर्देश दिये हैं।

इसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक को दीपावली पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने, यातायात की विशेष व्यवस्था,

बिना अनुज्ञापत्र के  फायर वर्क्स (पटाखें) विक्रय पर अकुंश लगाने हेतु, अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्रमुख सड़क एवं मार्गो के गढ्ढों की मरम्मत करवाने हेतु निर्देश प्रदान किए हैं।

अधीक्षक, पी.बी.एम. अस्पताल को त्यौहार पर बर्न यूनिट की राउन्ड दी क्लॉक ड्यूटी लगाने हेतु पाबन्द किया है।

रेल प्रबन्धक से आग्रह

डॉ. गुप्ता ने मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर-पश्चिम रेल्वे, बीकानेर से आग्रह किया है कि त्यौंहार के समय जितना संभव हो सके शहर के मुख्य मार्गों से गुजरने वाली रेलवे लाईन के रेलवे फाटक अधिक समय तक बंद नहीं रहें,

इसके लिए मण्डल रेलवे प्रबन्धक अपने स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।  उन्होंने आयुक्त नगर निगम को शहर में समुचित सफाई व्यवस्था,

सभी रोड लाईटे चालू करवाने, आवारा पशुओं को पकडा़ने की तथा फायर बिग्रेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को पाबन्द करने के निर्देश दिए।

ब्राह्मण मंच करेगा 100 श्रेष्‍ठ महिलाओं का सम्मान

बीकानेर (समाचार सेवा) राजस्थान ब्राह्मण मंच 11 नवंबर को स्थानीय है वेटरनरी ऑडिटोरियम मैं बीकानेर की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 महिलाओं का सम्‍मान करेगा।

समारोह के संयोजक व राजस्थान ब्राह्मण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने बताया कि बीकानेर की उन महिलाओं को जिन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, कला, विज्ञान, राजनीति तथा सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है

उनको सम्मानित कर  समाज को नई दिशा देने में सहयोग करेगा उन्होंने बताया कि समारोह में समाज के वरिष्ठ लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।

समारोह के सहसंयोजक व  प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया की महिला सशक्तिकरण पर  आयोजित इस कार्यक्रम में

बीकानेर जिले की ब्राह्मण बेटियों जिन्होंने क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल की  है उनको सम्मानित किया जाएगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!