×

जैन महासभा ने किया 101 प्रतिभाओं का सम्मान

Jain Mahasabha honored 101 talents

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जैन महासभा बीकानेर की ओर से गंगाशहर स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 101 प्रतिभाओं का सम्‍मान किया गया।

मुख्य अतिथि विशिष्ठ न्यायाधीश जयपुर महानगर भानू प्रिया जैन ने कहा कि आज शिक्षा ही सबसे अहम है, जो समाज को नई दिशा दे सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयचंद लाल डागा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि केन्द्र सरकार के शिक्षा विभाग के अधिकारी अरिहंत सुराणा, समारोह संयोजक संजय कोचर, लूणकरण छाजेड़, जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, प्रो. बबीता जैन, सह मंत्री विजय बाफना, डॉ नितेश आसानी ने भी विचार रखे।

समारोह में कन्हैयालाल बोथरा, सुरेन्द्र जैन बदानी, इन्दरमल सुराणा, चम्पक मल सुराणा, विजय कोचर, शिखरचंद सुराणा, हंसराज डागा, रिद्धकरण सेठिया, निर्मल धारीवाल, राजेंद्र लूणिया, जसकरण छाजेड़, दलीप कातेला, डी.सी. जैन, संजय बाफना, मनोज सेठिया, अमरचंद सोनी, सुनिता बाफना, शांता भूरा, सुमन छाजेड़, ममता रांका, अनुपमा सेठिया, विनीत बोथरा आर्यन भूरा आदि शामिल हुए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!