×

ग्रामीण विद्यार्थियों को बताए साइबर स्‍कैम से बचने के तरीके

Rural students should be told ways to avoid cyber scams

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेगला में आयोजित साइबर सुरक्षित भारत सर्तक नागरिक कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी पल्लव मुखर्जी ने विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियाकें को साइबर स्‍कैम से बचने के तौर तरीके बताए।

प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण पर आयोजित इस सेमिनार में मुखर्जी ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आर्थिक विकास, सामाजिक विकास और सुशासन को आगे बढ़ने की भी बात कही। उन्‍होने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के साथ-साथ आम नागरिकों को भी साइबर सुरक्षा के लिए जागरूक होना होगा।

मुखर्जी ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, डेटा गोपनीयता और तकनीकी परिवर्तन, साइबर ठगों बैंकों या अधिकृत कंपनियों के टोल-फ्री नंबरों से मिलती-जुलती किये गए कॉलों का उत्तर कभी न देने, डेबिट कार्ड ब्लॉकेज जैसे तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को विश्वास दिलवा कर अनुरोधों से बचने का उपाय बताया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!