×

समाज आगे बढ़े इसके लिये बालिकाओं को शिक्षित करना भी जरूरी-नूर मोहम्‍मद राठौड़

Educating girls is also important for the society to progress - Noor Mohammad Rathore

रेलवे स्‍टेडियम में हुआ नागौरी तेलियान समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह  

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)रेलवे ऑडिटोरियम में नागौरी तेलियान समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्‍य अतिथि नागौर के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नूर मोहम्‍मद राठौड़ ने कहा कि समाज को कामयाब बनाने के लिये बच्चों को शिक्षित करना होगा खासकर बच्चियों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है ताकि समाज में जागरूकता आए।

उन्‍होंने कहा कि समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो यह भी बेहद आवश्‍यक है। नागौरी तेलियान विकास समिति बीकानेर की ओर से आयोजित इस समारोह में समाज के 10वीं 12वीं में 70% से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों, सरकारी नौकरी चयनित तथा प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी पाने वालों के अलावा खेल कूद में नेशनल व राज्यस्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में 120 प्रतिभाओं को सम्मानित किया

कार्यक्रम में बीकानेर जिले ओर आसपास के गांव से 120 से ज्यादा प्रतिभाओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शूरा कमेटी के अमीर वरिष्ठ शाइर वली मोहम्मद गौरी रजवी, समिति सदस्य सैय्यद आफताब, सदस्य सिकन्दर राठौड़, सहायक अभियंता नजीर मोहम्मद गौरी, डॉक्टर अबरार पंवार, अस्मा नाज, बरकत राठौड़-एसोसिएट प्रोफेसर, रिटायर्ड आरएएस-ताज मोहम्मद राठौड़ ने विचार रखे।

गणमान्‍यजन मौजूद

समारोह में समाज के वरिष्ठ  हाजी इलाही बख्श, डॉ. वली मो सैय्यद, हाजी सैय्यद इरफान अली, सैयद मोहम्मद रमजान, सैयद साबिर अली गोल्डी, हसन अली गोरी, मो रफ़ीक, हाजी सफी मो राठौड़, हाजी इब्राहिम राठौड़, अयूब अली खिलजी, सैय्यद अनवर अली, सईद अहमद लेक्चरर, दाऊद खिलजी, अजीज गौरी, कासिम बीकानेरी, इस्लामुदिन गौरी, मो रफ़ीक राठौड़, लियाकत पेंटर, अकबर फतानी,

मो फ़ारूक़ राठौड़, महबूब नूरानी, साथ ही समिति सदस्य ऐड.मकबूल खान, सैय्यद फ़िरोज, सैय्यद ताहिर, रिजवान खान, ऐड. अब्दुल कय्यूम खिलजी, मो मूसा, समीर अहमद, माजिद गौरी, इलमु राठौड़,इस्माइल खिलजी, मो हुसेन खिलजी, साजिद हुसेन गौरी, शाहिद राठौड़, रज़ाक राठौड़ ,इस्लामुदिन राठौड़, छोटू राठौड़, जफर अली आदि मौजूद रहे। संचालन अनवर हुसैन ने किया।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!