बीकानेर में अंतर रेंज फुटबाल प्रतियोगिता शुरू
बीकानेर। श्रीगंगानगर रोड स्थित श्री चैन सिंह स्टेडियम में 43वीं अन्तर रेंज (राज्य स्तरीय) फुटबाल प्रतियोगिता 2018 का उद्धाटन सोमवार 25 जून को सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक यशवन्त सिंह ने किया।
प्रतियोगिता में राज्यभर की 09 टीमें हिस्सा ले रही है। सोमवार को हुए उद्घाटन मैच में जयपुर आयुक्तालय व अजमेर टीम के बीच हुआ।
इसमें जयपुर आयुक्तालय टीम 2 गोल से विजयी रही। इसके अलावा कोटा व जोधपुर के बीच हुए मैच में कोटा टीम 2 गोल से विजयी रही। जयपुर ग्रामीण व उदयपुर के बीच हुए मैच में जयपुर ग्रामीण टीम 1 गोल से विजयी रही।
बीकानेर व भरतपुर के बीच हुए मैच में बीकानेर टीम 2 गोल से विजयी रही। उद्घाटन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर सवाई सिंह गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर व ग्रामीण) के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
तुझ संग प्रीत लगाई में गूंजे सुरीले नगमें
बीकानेर। मदरूप संगीत कला संस्था एवं गोपा मंडल की ओर से रविवार की शाम आनंद निकेतन के सभागार में आयोजित गीत-संगीत के कार्यक्रम ‘तुझ संग प्रीत लगाई में शहर के गायक कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में फिल्मी नगमों की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से गीत-संगीत की नई प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है इसलिये ऐसे कार्यक्रमों को बढावा दिया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में भाजपा शहर जिलामंत्री अनिल पाहुजा ,देहात भाजपा मिडिया प्रभारी शांति देवी चौहान , के आतिथ्य के रूप में शामिल हुए।
सहयोगी के रूप मे राजेन्द्र बडगूजर, विजय शंकर गहलोत,मकसूद अली,ममता सोनी इस अवसर पर मदरूप संगीत कला संंस्था एवं गोपा मंडल के शानू कच्छावा, गोपीका सोनी,शेलेन्द्र सिंह चौहान, हेपी सिंह ,केलाश आचार्य,नवल गोयल,मंजू सोनी ओर अन्य कलाकारों ने एक से बढकर एक फिल्मों गीतो की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का संचालन जवाहर रंगा ने किया।
Share this content: