×

सिद्ध समाज श्रेष्‍ठ 427 प्रतिभाओं का किया सम्मान

Siddha Samaj honored 427 best talents

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सिद्ध समाज की सिद्ध युवा महासभा संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम अंक हासिल करने वाली कुल 427 प्रतिभाओं के सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को रविंद्र रंगमंच में किया गया। समाज में कक्षा 10 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 155, कक्षा 12 में 177, स्नातक व स्नातकोतर में 15 तथा 61 लोकसेवकों सहित कुल 427 प्रतिभाओं को लेपटॉप, मोमेन्टो तथा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में हरियाणा, पंजाब के साथ-साथ श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चुरू, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर व अन्य जिलों से आई समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कर हौसला अफजाई की गई।

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि सिद्ध समाज में शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में अलख जगाए ताकि समाज में अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार प्रतिभाओं को मिल सके। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि समाज के युवा जो गलत रास्ते की ओर जा रहे है उन्हें सही रास्ते पर लाना हमारी जिम्मेदारी है।

नोखा विधायक सुशीला डुडी ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के साथ साथ नशा मुक्त समाज बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में लीलासर बाड़मेर महन्त मोटनाथ, प्रो. श्याम सुन्दर ज्याणी, भामाशाह गीद्धनाथ जाखड़ ने भी विचार रखे।

सिद्ध युवा महासभा के अध्यक्ष भगवाननाथ कलवाणिया ने बताया कि इस अवसर पर कतरियासर महन्त मोहननाथ, चाऊ महन्त मोहननाथ, चाऊ महन्त रामनाथ,   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रवण कुमार झोरड़, मोहन नाथ जाखड़, बीरबल नाथ जाखड़, बुद्ध नाथ महिया, बोलावाली सरपंच रामकुमार, ऊंटालड़ सरपंच धन्नानाथ हुड्डा, रावांसर सरपंच बिसननाथ मूंड, नेणासर सुमेरिया सरपंच लालचन्द, किसन नाथ बलिहारा, कोषाध्यक्ष मदननाथ सिद्ध एवं सिद्ध समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

 

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!