×

बीकानेर के सुरेन्‍द्र डागा को मिला अंतरराष्ट्रीय शिक्षक गौरव रत्न अवॉर्ड

Surendra Daga of Bikaner received International Teacher Gaurav Ratna Award

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)अर्हम इंग्लिश एकेडमी के संस्थापक सचिव व बीकानेर निवासी सुरेन्द्र कुमार डागा को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस दिल्ली स्थित कृष्णन् मेनन भवन सभागार में आयोजित समारोह में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ पर 22 राष्ट्रों के राष्ट्र ध्वजों के सानिध्य में किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र संघ की ओर से आयोजित इस समारोह में डागा को शॉल, अभिनन्दन-पत्र, मेडल, स्मृति चिन्ह व नेपाल की टोपी भेंट की गई। इस वैश्विक समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानन्द झा, उपेन्द्र यादव पूर्व उप प्रधानमंत्री नेपाल सरकार रहे।

विशिष्ट अतिथी रवि करण साहू अध्यक्ष मध्य प्रदेश तेलघाणी बोर्ड मध्य प्रदेश सरकार, राजस्थान विधायक गोपाल शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणीशंकर अय्यर, तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार, श्री श्री 1008 खडेश्वरी गुरू शंकर आधारशीला सप्तऋषि आश्रम, संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!