×

देवकुंड सागर में किया सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का विर्सजन

One and a quarter lakh earthen Shivlings were immersed in Devkund Sagar

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)कोटगेट स्थित धनीनाथ गिरी मठ में रविवार को किए गए सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों को पूजन व अभिषेक के महाअनुष्ठान के बाद पूजित पार्थिंव शिवलिंगों को सोमवार को विधि विधान से देवकुण्‍ड सागर में विसर्जित किया गया।

सभी शिवलिंगों को पूजा स्थल बीकानेर के धनीनाथ गिरी मठ कोटगेट में सनातन रथ में विराजमान कर जयकारे के साथ धनीनाथ गिरी मठ परिसर से सागर लाया गया। शिवलिंगों को धनीनाथ मंदिर से स्वामी राघवानंद महाराज के सानिध्‍यम में पूजन अनुष्ठान के बाद साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के साथ शिव भक्तों की उपस्थिति में सागर स्थित देव कुंड सागर सरोवर के लिए रवाना किया गया।

सनातन रथ के वाहन के साथ सभी शिव भक्त भी रवाना हुवें। सागर पहुँचने पर सभी सवा लाख शिवलिंगों को देवकुंड सरोवर के पास विसर्जन अनुष्ठान हेतु विराजमान किया गया। भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में पार्थिव शिवलिंग पूजन व पूजित हुवे पार्थिंव शिवलिंगों को विधि विधान से विसर्जित किया गया।

सरोवर के घाट पर प्रकांड पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार किया गया पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच ने विसर्जन पूजन कर विधि  विधान से सवा लाख पार्थिव शिव लिंगों को अपने हाथों से देव कुंड सागर सरोवर  में विसर्जित किया। विधि विधान से सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों को विसर्जित करने के साथ 42 वे पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत श्रावण  मास पूजन अनुष्ठान का दिव्य व विशेष अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!