स्पा की आड़ में देह व्यापार करवाने वालों को जेल भेजा
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोर्ट ने स्पा सेंटर चलाने की आड़ में देह व्यापार करने के आरोप में पकड़े गए 6 महिलाओं सहित 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। कोटगेट थाना पुलिस ने गुरुवार को सीओ सिटी श्रवणदास संत की अगुवाई में बीकानेर जंक्शन रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हीरालाल मॉल में बुद्धा थाई स्पा सेंटर पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा था। पुरुष आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जबकि महिला आरोपियों को गुरुवार देर शाम जेसी कर दिया गया। मामले की जांच सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज द्वारा की जा रही है।
पकड़ी गई छह महिला आरोपी
थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपीगण बुद्धा स्पा सेन्टर में स्पा की आड़ में महिलाओं द्वारा पैसे लेकर लेकर देह व्यापार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्पा सेन्टर के संचालक व अन्य कर्मचारी पैसे की एवज में वेश्यावृत्ति तथा जिस्मफरोशी का धंधा करवाते हुए पाये गये। पुलिस ने इस मामले में श्रीगंगानगर में 23 जेड निवासी 25 वर्षीय सुनीता नायक पत्नी श्रीकृष्ण कुमार, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में करवाल नगर के पास की निवासी 21 वर्षीय पूजा ब्राह्मण पुत्री संजय,
साउथ दिल्ली में पालम विलेज उत्तम नगर निवासी 24 वर्षीय पूजा जाट पुत्री प्रेमवीर सिंह जाट, चंडीगढ़ में शहीद भगत सिंह नगर निवासी 35 वर्षीय कुलविन्द्र कौर पुत्री मिठू सिंह, उत्तर प्रदेश में बंधोली जालोन निवासी 21 वर्षीय शिवानी राजपूत पुत्री वीरपाल सिंह, पश्चिम बंगाल में हेमिल्टन गंज जलपाईगुड़ी निवासी 30 वर्षीय फातिमा शाह पुत्री स्व. बनारसी शाह को मौके से पकड़ा था।
पकड़े गए सात पुरुष आरोपी
कोटगेट थाना पुलिस ने देह व्यापार के इस मामले में स्पा सेंटर से जिन सात पुरुषों को पकड़ा उनमें सीकर में जैन स्कूल के पास छीपो के मोहल्ले के निवासी 20 वर्षीय शिवम बड़वा पुत्र ताराचन्द भाट, बीकानेर के मोहल्ला पंजाबगिरान निवासी 21 वर्षीय शोएब अख्तर पुत्र अजमल हुसैन, झुंझुनूं मूल के हाल बीकानेर में शिवबाड़ी निवासी 24 वर्षीय रोहित कुमार चांवरिया पुत्र विनोद वाल्मीकि, विनोबा बस्ती में रामपुरिया आइस फैक्ट्री के पीछे के निवासी 24 वर्षीय मोहित वाल्मीकि पुत्र श्रवण कुमार,
एमआर होटल के पास के निवासी 23 वर्षीय योगेश चावंरिया पुत्र ईश्वरदयाल वाल्मीकि, मौहल्ला पंजाबगिरान में नई मस्जिद के पास के निवासी 22 वर्षीय सईद अनवर पुत्र हफीजुर रहमान तथा नोखा में मोहनपुरा आदर्श अपाटडमेन्ट निवासी 33 वर्षीय प्रहलाद झंवर पुत्र पूनमचंद को अरेस्ट किया। कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा है।
Share this content: