एमजीएसयू बीकानेर का आठवा दीक्षांत समारोह शुक्रवार को
1 लाख 26 हजार 880 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी उपाधियां
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर का आठवा दीक्षान्त समारोह शुक्रवार को विश्वविद्यालय के संत मीरा बाई सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र करेंगे।
गुरुवार को विवि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति और विभिन्न अधिकारियों ने दीक्षांत समारोह से जुड़े पोस्टर का विमोचन किया। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि इस दिन विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह भी राज्यपाल की उपस्थिति में मनाया जाएगा।
कुलपति ने बताया कि समारोह में परीक्षा वर्ष 2021 में उत्तीर्ण हुए कुल 1 लाख 26 हजार 880 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। अतिरिक्त कुल सचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में कुलसचिव हरि सिंह मीणा, वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, उप कुल सचिव डॉ. गिरिराज हर्ष और परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजा राम चोयल मौजूद रहे।
Share this content: