अंखियों का नूर है तूं..नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम 9 को, बैनर का किया विमोचन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अंखियों का नूर है तूं, अंखियों से दूर है तूं नृत्य एवं संगीत के रंगारंग कार्यक्रम के बैनर का विमोचन रविवार शाम बी सेठिया गली स्थित आंटियां बाबा हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में हुआ।
विमोचन कार्यक्रम के अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, पूर्व उर्मूल डेयरी सेवानिवृत्त अधिकारी के.के.सोनी, संगीत प्रेमी सैय्यद अख्तर, रंगकर्मी के. कुमार आहूजा, गायक कलाकार ओलिवर नानक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद शर्मा, प्रवीण बोथरा, दिलीप सिंह हाडा, मकसूद अहमद, श्रवण ओझा, श्रीमती संजूलता नानक, डॉ पवन दाधीच, मोहन लाल सोलंकी, रवि भल्ला एवं विनय नानक सहित अनेक संगीत प्रेमी लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने बताया कि 9 फरवरी की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला द्वारा अंखियों का नूर है तूं, खियों से दूर है तू खियों से दूर है तू अंखियों से दूर है तू नृत्य एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। संस्था की आरे से आम लोगों तक कार्यक्रम की जानकारी पहुंचाने के लिये पदाधिकारियों को जिम्मेवारियां दी गई हैं।
Share this content: