सरकारी मुखबिर बनें नर्सिंग विद्यार्थी : कलेक्टर
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरकारी मुखबिर बनें नर्सिंग विद्यार्थी : कलेक्टर, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने नर्सिंग विद्यार्थियों को गर्भस्थ शिशु के लिंग जांच करने वालों के खिलाफ मुखबिर बनने का आव्हान किया है।
जिला पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ तथा आईईसी प्रकोष्ठ द्वारा राजकीय नर्सिंग कॉलेज पीबीएम अस्पताल परिसर में बेटी बचाओ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर कलाल ने कहा कि मुखबिर योजना के तहत गर्भस्थ शिशु लिंग जांच या कन्या भ्रूण हत्या करने वालों की सूचना देने वाले को 3 लाख रुपये इनाम का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि उससे भी ज्यादा जरूरी है हमारी मानवीयता और कर्तव्य। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से अपने-अपने क्षेत्र में भ्रूण लिंग जांच करने वालों की सूचनाओं को जुटा कर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाने की अपील की। कलेक्टर व स्वास्थ्य अधिकारियों ने नर्सिंग विद्यार्थियों तथा अस्पताल के स्वच्छता कर्मियों से संवाद किया।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र चौधरी, डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. मोहम्मद अबरार, डॉ. नवल किशोर गुप्ता, डॉ. सी एस मोदी, महेंद्र सिंह चारण, अब्दुल वाहिद, डॉ पी के सैनी, डॉ सचिन बांठिया, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. योगेंद्र तनेजा, डॉ. लोकेश गुप्ता, डॉ गौरी शंकर जोशी, नीलम प्रताप सिंह राठौड़, रेनू बिस्सा, मालकोश आचार्य, भोजराज मेहरा, विनय व्यास आदि मौजूद रहे।
पोस्टर प्रतियोगिता
कार्यशाला के दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें कोमलदीप व खुशबू ने प्रथम स्थान, निर्मला, गरिमा व सुनीता ने दूसरा तथा शाहिना बानो, मुस्कान भाटी व आकांक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
Share this content: