एमजीएसयू : बजरंग मिस्टर व मैना कुमारी मिस फेयरवेल बनी
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमजीएसयू : बजरंग मिस्टर व मैना कुमारी मिस फेयरवेल बनी, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के इतिहास विभाग के सीनियर विद्यार्थियों की फेयरवेल पार्टी में मैना कुमारी को मिस फेयरवेल तथा बजरंग बिश्नोई को मिस्टर फेयरवेल के ख़िताब से नवाज़ा गया।
आयोजन समन्वयक इतिहास विभाग की सह प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि पार्टी का आयोजन जूनियर स्टूडेंट्स द्वारा शनिवार को विवि परिसर में किया गया। जूनियर विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर सीनियर्स का स्वागत किया गया। नृत्य प्रस्तुतियों व गायन इत्यादि से विदाई समारोह को गति प्रदान की।
अभिमन्यु पारीक व बलवीर काँटिया ने गीत की प्रस्तुति दी। मेघा, गुनगुन, शोइब, विनय ने नृत्य पेश किया। पार्टी में सीनियर्स को गुब्बारे फुलाकर फोड़ने, लड़कों की साड़ी बांधों प्रतियोगिता, अटपटी पंक्तिया दोहराने व फिल्मी डायलॉग बोलने जैसे खेल खिलाये गये। गायन प्रतियोगिता में अभिमन्यु, नृत्य में गुनगुन, खेलों में शोइब शम्मा को पुरस्कृत किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में जगदीश, भूमिका, राम, तानिया और राधिका, भवानी आदि का विशेष योगदान रहा। समारोह में कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित, अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, संपदा अधिकारी कुलदीप जैन व वरिष्ठ निजी सचिव कमलकांत शर्मा, डॉ. मुकेश हर्ष, जसप्रीत सिंह, डॉ. गोपाल व्यास, रिंकू जोशी, तुल्छाराम, किरण उपस्थित रहे। संचालन निखिल सिंह ने किया।
Share this content: