एमजीएस यूनिवर्सिटी को एनसीसी आर्मी विंग आवंटित
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमजीएस यूनिवर्सिटी को एनसीसी आर्मी विंग आवंटित, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर को एनसीसी आर्मी विंग आबंटित की गई है।
विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि 7 राज. बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल जॉनी थामस ने सोमवार 29 जनवरी को विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित से विश्वविद्यालय में मुलाकात कर एनसीसी आर्मी विग आवंटन पत्र प्रेषित किया।
डॉ. मेघना ने बताया कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर विंग आवंटित होने से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को राष्ट्र के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करने और राष्ट्र की सेवा में जाने का अवसर प्राप्त हो सकेंगा।
उन्होंने बताया कि विवि के विद्यार्थियों की बहु-प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के प्रयासों से राष्ट्रीय कैडेट कोर बीकानेर द्वारा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में एनसीसी आर्मी विंग की एसडी/एसडब्लू की 53 वैकेन्सी आवंटित की गई है।
विश्वविद्यालय कुलसचिव अरूण प्रकाश शर्मा ने कर्नल जॉनी थामस का आभार जताया।
Share this content: