×

रमक झमक ने किया पुष्‍करणा सावा विषय पर चित्र उकेरने वाले कलाकारों का सम्‍मान

Ramak Jhamak honored the artists who painted paintings on the theme of Pushkarna Sava.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) रमक झमक ने किया पुष्‍करणा सावा विषय पर चित्र उकेरने वाले कलाकारों का सम्‍मान, पुष्‍करणा ब्राहम्‍ण विवाह समारोह सावा को लेकर सक्रिय स्‍थानीय संस्‍था रमक-झमक ने रविवार को आयोजित समारोह में पुष्‍करणा सावा पर चित्र बनाने वाले चित्रकारों का सम्‍मान किया।

बारह गुवाड़ चौक स्थित रमक झमक परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सीओ सिटी पुलिस हिमांशु शर्मा, विशिष्ट अतिथि पुजारी बाबा, डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित व रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने पुष्करणा सावा के चित्रों को बनाने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह व सावा कलेन्डर देकर सम्‍मानित किया गया।

सम्‍मानित होने वाले चित्रकारों में युवा चित्रकार तनया पुरोहित, पूर्वांसी पुरोहित, वीनस ओझा, नेहा ओझा, विजयश्री रंगा, आरती भादाणी, पुलकित हर्ष, मंगला ओझा, गणेश रंगा, केशव जोशी, आशुतोष व्यास, युक्ता भादाणी, प्रज्ञा आचार्य, केशव दत्त ओझा, हर्षिता हर्ष,राधे व्यास, योगेश रंगा, लेखक व्यास व सोनाली व्यास, वरिष्ठ चित्रकार डॉ राकेश किराडू,मास्टर योगेंद कुमार पुरोहित, कमल जोशी तथा राम कुमार भादाणी शामिल रहे।

रमक झमक के राधे ओझा ने बताया कि रविवार को सावा चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने अनेक गणमान्य नागरिक पहुंचे। इनमें वरिष्ठ चित्रकार डॉ. मोना सरदार डूडी, पेंटर धर्मा, सेंड आर्टिस्ट महावीर रामावत, चित्रकार भुरमल सोनी शामिल रहे।

अतिथियों व आमंत्रित कलाकारों का रामकवरी ओझा, रामप्यारी चुरा, अंजनी चुरा, एमडी छंगाणी, डॉ राकेश किराड़ू व कमल जोशी ने स्वागत किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!