बीकानेर से कोलकता, मुंबई, चेन्नई हवाई सेवा शुरू करने के प्रयास जारी – अर्जुनराम मेघवाल
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर से कोलकता, मुंबई, चेन्नई हवाई सेवा शुरू करने के प्रयास जारी – अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर को कोलकता, मुंबई, चेन्नई आदि बड़े शहरों की हवाई सेवा से जोड़ने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
मेघवाल शनिवार को नाल सिविल हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नए रूट पर विमान संचालन करवाने के लिए हर सम्भव सहयोग देने की बात दोहरायी। हवाई अड्डा सलाहकार समिति के नामित सदस्य कन्हैयालाल बोथरा ने कहा कि बीकानेर से सीधी हवाई सेवा शुरू करने पर राजस्थान व बंगाल के बीच नाल हवाई अड्डा एक सेतु का काम करेगा।
मीटिंग में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, महापौर सुशीला कवर राजपुरोहित, विमान पतन निदेशक सांवरमल सिंगारिया, नाल वायु सेना के एयर कोमोडोर मनोज कुमार मिश्रा, कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने भी विचार रखे। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
Share this content: