×

चौखूंटी रेल ओवर ब्रिज क्षेत्र के लोगों की समस्‍याएं डीआरएम को बताईं

Told the problems of the people of Chaukhunti Rail Over Bridge area to DRM.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) चौखूंटी रेल ओवर ब्रिज क्षेत्र के लोगों की समस्‍याएं, डीआरएम को बताईं, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जोधपुर प्रांत के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रांत अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार व्यास के नेतृत्व में बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार से चौखुटी रेलवे लाइन पर बने ओवर ब्रिज के नीचे की आबादी की समस्याओं के संदर्भ में विस्तृत मंत्रणा की

प्रतिनिधि मंडल में हुकुमचंद सोनी, विष्णु शंकर, पूनम चंद प्रजापत, रामचंद्र चौधरी श्रीराम गोदारा आदि सम्मिलित थे। डॉ. शिव कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक को रेल ओवर ब्रिज के नीचे की आबादी को नित्य प्रतिदिन होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि इस क्षेत्र के रहने वाले लोग एक पैकेट के अंदर जीवन गुजर बसर करने के लिए विवश हैं।

उन्होंने कहा कि रेल ओवर ब्रिज के एक तरफ की सर्विस लेन मात्र 5 से 6 फीट है तो दूसरी की सर्विस लेन 3.50 फीट की है वही दोनों और संकरे मार्ग के साथ ही एक खुला नाला भी बना हुआ है।

एंबुलेंस का आना भी हो गया है मुश्किल  

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जोधपुर प्रांत स्वर्ण जयंती समिति के उपाध्यक्ष हुकुमचंद सोनी ने मंङल रेल प्रबंधक को बताया कि इस क्षेत्र में दोनों तरफ के संकरे सर्विस रोड के दूसरी तरफ रेलवे लाइन को, रेलवे द्वारा पूरे तरीके से ब्लॉक कर दिया गया है। इससे आवागमन पूर्णतः बाधित है। इस कारण क्षेत्र में छोटे बच्चों के लिए स्कूल बस वैन और बीमारों के लिए एंबुलेंस का आना भी मुश्किल है।

नारकीय जीवन जीने को मजबूर

ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ता विष्णु शंकर ने मंडल रेल प्रबंधक से कहा कि क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित होने के कारण नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। क्षेत्र की समस्या का निराकरण बताते हुए डॉ. शिवकुमार ने कहा ने कहा निश्चित रूप से रेलवे लाइन के दोनों ओर आने-जाने के लिए आवागमन को पुनः चालू कर दिया जाए। साथ ही सुरक्षा के लिए इस रेलवे लाइन के दोनों और गेट लगाकर एक गेटमैन की नियुक्ति कर दी जाए जिससे रेल आने पर आवागमन अल्प समय के लिए रोक  दिया जाए।

श्‍मशान गृह  क्षेत्र में भी आवागमन बाधित  

रेल के ना आने की स्थिति में रेलवे लाइन को क्रॉस कर आवागमन प्रारंभ हो जाता है तो इस क्षेत्र के लोगों के साथ ही साथ शेष शहर के लोगों को भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शहर में निवास करने वाली दस से अधिक सामाजिक जातियों के शमशान गृह भी बने हुए हैं।

सामाजिक लोगों को सभा के दाह संस्कार हेतु श्‍मशान गृह  तक पहुंचने में रेलवे लाइन से आवागमन बाधित होने से बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतः क्षेत्र की समस्या का निराकरण करने के लिए रेलवे लाइन की आवागमन को सुचारु किया जाए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!