×

आग बुझाने वाली नई गाड़ी (Fire Fighter) को दिखाई झंडी

New fire fighting vehicle flagged off

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) आग बुझाने वाली नई गाड़ी (Fire Fighter) को दिखाई झंडी, रिको मुख्यालय जयपुर द्वारा रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए अलग से उपलब्ध कराई गई फायर फाइटर गाड़ी को रविवार को जिला कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

समारोह में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्‍यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा, यूआईटी सचिव यशपाल अहुजा, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, अग्नि सुरक्षा अधिकारी रेवंत सिंह शेखावत, रिको के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह, अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार, सुरेंद्र जैन, वीरेंद्र किराडू आदि उपस्थित रहे। रिको लिमिटेड इस Fire Fighter गाड़ी को नगर निगम को सुपुर्द करेगी।

अब यह गाड़ी नगर निगम के अधीन शिव वैली स्थित अग्निशमन केंद्र में अपनी सेवाओं हेतु खड़ी की जायेगी। इस गाड़ी के मिल जाने से रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र सहित, गंगाशहर, भीनासर, रानीबाजार, पीबीएम अस्पताल, पवनपुरी एवं आस पास बसी हुई अनेक कोलोनियों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा।

जानकारी में रहे कि बीकानेर जिला उद्योग संघ ने रिको लिमिटेड से रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र हेतु अलग से फायर फाइटिंग गाड़ी उपलब्ध करवाने की मांग की हुई थी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!