×

कैडर हित में कार्य करें नवचयनित निजी सहायक – रमन पारीक

newly selected personal assistant Work in the interest of cadre – Raman Pareek 18BKN PH-06

 

राजस्‍थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रमन पारीक का सम्‍मान

NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर कैडर हित में कार्य करें नवचयनित निजी सहायक – रमन पारीक, राजस्‍थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रमन पारीक रविवार को निजी यात्रा पर बीकानेर पहुंचे। संघ से जुड़े स्‍थानीय पदाधिकारियों व सदसयों ने बीकानेर के शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर में विमर्शानंद गिरि महाराज के सानिध्य में आयोजित समारोह में प्रदेश अध्‍यक्ष पारीक का सम्‍मान किया।

समारोह में पारीक ने नवचयनित निजी सहायकों को संवर्ग के प्रति आपसी प्रेम, भाईचारा एवं मिलजुलकर कैडर हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। राजस्थान निजी सहायक संवर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश बिस्सा एवं निजी सहायक नरेश श्रीमाली ने निजी सहायक संवर्ग के पदनाम परिवर्तन एवं पदोन्नति के अवसर के लिए कैडर के प्रदेशाध्यक्ष रमन पारीक का आभार व्यक्त किया।

इन पदाधिकारियों ने 10 सितंबर को जयपुर में प्रस्‍तावित राज्य स्तरीय राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के संगम कार्यक्रम में सभी को जयपुर पहुंचने का आग्रह किया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक के पीए बीकानेर नरेश चंद्र श्रीमाली, सार्वजनिक निर्माण विभाग  में पीए दिनेश बिस्सा, अजय खत्री, दिनेश मदान, अमित मोदी, दीपक सारस्वत ने भी विचार रखे। राजस्थान एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह राठौड़ ने भी निजी सहायक कैडर की एकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में बीकानेर के नवचयनित निजी सहायक मोहित जोशी, आनंद, धर्मचंद, खुशीराम, शुभम, गरिमा, जूही, पूजा, ऋतु, गोविंद ओझा, तरुण, अजय, रवि, देवकिशन, महेश, शंकर नवचयनित निजी सहायक पृथ्वी सिंह राठौड़ इत्यादि उपस्थित रहे। संघ के प्रदेशाध्‍यक्ष रमन पारीक बीकानेर में नवचयनित निजी सहायक पृथ्वी सिंह राठौड़ के बर्थ डे कार्यक्रम में भाग लेने बीकानेर आये थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!