×

बिगड़े मौसम से बीकानेर में 7400 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, 16 पावर ट्रांसफार्मर जले, कृषि कुओं पर लगे ट्रांसफार्मर हुए खराब  

16 power transformers burnt due to bad weather, 7400 electric poles damaged, transformers on agricultural wells damaged 29BKN PH-1

भाटी ने विद्युत तंत्र को हुए नुकसान को आगामी 10 दिनों में दुरुस्त करने को कहा

NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेरबिगड़े मौसम से बीकानेर में 7400 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, 16 पावर ट्रांसफार्मर जले, कृषि कुओं पर लगे ट्रांसफार्मर हुए खराब, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कि कहा कि राज्य के साथ बीकानेर जिले में अंधड़ के साथ हुई तेज बारिश से विद्युत तंत्र को भारी नुकसान पहुंचा है।

भाटी के साथ हुई बैठक में विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया कि बरसात और अंधड़ से जिले के 16 पावर ट्रांसफार्मर जले हैं और 7400 से अधिक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं।  इनके अलावा कृषि कुओं पर लगे 63 केवी के ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं।

तेज बरसात से कई जगहों पर विद्युत सप्लाई हुई बाधित 

तेज-हवा और आंधी के बाद शुरु हुए दौर के बाद हुई तेज बरसात से कई जगहों पर विद्युत सप्लाई बाधित हुई है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए इन्हें प्राथमिकता से दुरुस्त करने को कहा गया है ताकि आमजन को परेशानी नहीं हो।

आगामी 10 दिनों में व्यवस्थादुरुस्त करने के दिए निर्देश 

भाटी सोमवार को विद्युत व्यवस्था संधारण के संदर्भ में विद्युत निगम के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने जिले में विद्युत तंत्र को हुए नुकसान को आगामी 10 दिनों में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने उन्होंने जिले में आंधी और बरसात के कारण विद्युत तंत्र को हुए नुकसान की क्षेत्रवार समीक्षा की।

लाइनों में लगाए गए इंसुलेटरों की हो जांच 

इसके साथ ही कृषि कनेक्शन और कृषि उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने श्रीकोलायत, देशनोक, बज्जू, झझू, राववाला, रणजीतपुर, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला आदि क्षेत्रों में विद्युत वितरण में अनियमितता के कारण आ रही समस्याओं के निदान हेतु त्वरित कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि बीठनोक और गडियाला लाइनों में लगाए गए इंसुलेटरों की जांच करवाएं।

ये डिस्कॉम अधिकारी  हे मौजूद

यह कार्य निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार ही हुआ हो यह सुनिश्चित करें। इस दौरान निदेशक (तकनीकी) जोधपुर डिस्कॉम एम एल मेघवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीकानेर (जोन) एम आर मीना, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीना, एसई (मीटर) भूपेंद्र भारद्वाज सहित जिले के डिस्कॉम अधिकारी मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!