Featured
समाचार सेवा बीकानेर
#bikanernews, bikaner khabar, bikaner news, Dr. Meghna Sharma Director Centre for Museum and Documentation, Organising Secretary Dr. Meghna Sharma Director Centre for Museum and Documentation Maharaja Ganga Singh University Bikaner Rajasthan, rajasthan news, rajasthan samachar, samachar seva, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
पास आउट विद्यार्थी शिक्षण संस्था से जुड़ा रहे यह अधिक जरूरी – प्रो. राजाराम चोयल
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ड्राइंग एंड पेंटिंग के विद्यार्थियों को दी विदाई
नए विद्यार्थियों का किया गया स्वागत
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। पास आउट विद्यार्थी शिक्षण संस्था से जुड़ा रहे यह अधिक जरूरी–प्रो. राजाराम चोयल, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने कहा कि विवि से पास आउट विद्यार्थी पढ़ाई समाप्त होने के बाद भी विवि से जुड़ा रहे यह बहुत आवश्यक है।
प्रो. चोयल बुधवार को एमजीएसयू के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग के अंतिम सेमेस्टर के सीनियर विद्यार्थियों की विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे।
विभाग के जूनियर विद्यार्थियों की ओर से आयोजित इस पार्टी में प्रो. चोयल ने कहा कि विदाई समारोह का अर्थ विभाग से पासऑउट होना ज़रूर हो सकता है किंतु विद्यार्थी का विभाग से जुड़ाव हमेशा के लिये बना रहे ये विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों का भी दायित्व है।
ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग की सह प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने कहा कि एक शिक्षक का दायित्व है कि वह अपने विद्यार्थी का सदैव मार्गदर्शन करे, चाहे वह संस्थान में हो अथवा संस्थान से शिक्षित होने के बाद अपने जीवन में देश प्रदेश के लिये कुछ भी कर रहा हो।
समारोह में अतिथि शिक्षक डॉ. राकेश किराड़ू, डॉ. मदन राजोरिया, छात्रा लक्ष्मी ने भी विचार रखे। संचालन भारती बिस्सा और गणेश रंगा ने किया।
निहारिका मिस व प्रद्युम्न बने मिस्टर फ्रेशर
विदाई पार्टी समारोह के दौरान फ्रेशर विद्यार्थियों का भी स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में निहारिका व्यास को मिस फ्रेशर व प्रद्युम्न पुरोहित को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
साड़ी बांधों प्रतियोगिता में रमाशंकर कल्ला और रवि उपाध्याय संयुक्त रूप से विजेता रहे। दूसरे की पीठ पर कागज़ रखकर चित्र बनाओ प्रतियोगिता में गणेश रंगा विजेता रहे।
म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता महक कच्छावा ने जीती।
छात्र फराह मुगल ने की गणेश वंदना
विदाई कार्यक्रम के दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में छात्र फराह मुगल ने गणेश वंदना की। भगवती महला ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी।
इससे पूर्व माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर आयोजन का शुभारंभ किया गया। सीनियर स्टूडेंट लक्ष्मी द्वारा डॉ॰ मेघना शर्मा का अभिनंदन किया गया।
Share this content: