×

नए साल में मंदिर परिसर में लगाएं पौधे, की मंगल प्रार्थना

Plant saplings in the temple premises in the new year, auspicious prayer

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) नए साल में मंदिर परिसर में लगाएं पौधे, की मंगल प्रार्थना, नए साल के स्‍वागत में पवनपुरी क्षेत्र के लोगों ने रविवार को नागणेचीजी मंदिर परिसर में रुद्राक्ष वृक्ष सहित सैकड़ों खुशबूदार, छायादार व औषधिय पौधे लगाए।

सदस्‍यों ने देवी नागणेचीजी माता मंदिर में दर्शन कर सबके मंगलमय जीवन की प्रार्थना देवी से की। पौधरोपण अभियाने में पार्षद पुनीत शर्मा,  नागणेचीजी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह, उपाध्यक्ष भवानी सिंह, नरेश चुग, भारत विकास परिषद की प्रांतीय उपाध्यक्ष शशि चुग, अंजु पोपली, विपिन पोपली,

डॉ. वी. के. मिश्रा, डॉ. अशोक ओझा, डॉ. प्रज्ञा ओझा, डॉ. दीप्ति वाहल, राहुल जायसवाल, विजय माथुर, दिनेश तनेजा, बलविंदर सिंह यादव, जितेन्द्र कुमार गर्ग, विवेक दावड़ा, नरेन्द्र दूबे, अजीज बागवान, लियाकत अली व रमेश आदि ने पौधरोपण किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!