×

मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सौंपा रेल सेवाओं में विस्तार का ज्ञापन

Memorandum of expansion in rail services handed over to Minister Arjunram Meghwal

बीकानेर जिला उद्योग संघ ने की खाटू श्‍याम जी मेला स्‍पेशल रेल चलाने की मांग

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सौंपा रेल सेवाओं में विस्तार का ज्ञापन, बीकानेर जिला उद्योग संघ ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ज्ञापन देकर बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोरबा के लिए नई गाड़ी चलाने की मांग की है।

संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया तथा जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल ने कहा कि बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोरबा के लिए नई गाड़ी चलाने की यह मांग केवल बीकानेर की जनता की नहीं है। यह मांग छतीसगढ़ में रहने वाले बीकानेर निवासियों की भी है।

उन्‍होंने मंत्री मेघवाल को बताया कि बीकानेर मंडल ने भी यह प्रस्ताव आईआरसीटीसी में शामिल करने हेतु मुख्यालय भिजवाया हुआ है। संघ ने ज्ञापन में खाटू श्यामजी मेला अवसर पर बीकानेर से वाया श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, रींगस होते हुए 3 माह के लिए जयपुर के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलवाने की भी मांग की है।

संघ पदाधिकारियों के अनुसार खाटू श्यामजी राजस्थान प्रदेश के बड़े तीर्थ स्थानों में शामिल है। इस मेले में राजस्थान के ही नहीं पूरे भारत देश से श्रद्धालू दर्शनार्थ आते हैं। ऐेसे में मेला स्पेशल ट्रेन चलाना आवश्‍यक है।

जिला उद्योग संघ ने बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई इंटरसिटी गाड़ी  प्रात: 4 से 5 बजे चलवाने की भी मांग रखी है ताकि व्यापारी, उधमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके।

संघ के अनुसार इस गाड़ी के  शुरू होने के साथ ही व्यापारिक वर्ग के समय की बचत के साथ साथ रेल्वे को भी अच्छा राजस्व प्राप्त हो सकेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!