हमें हिजड़ा कहो, किन्नर कहो लेकिन थर्डजैंडर नहीं- मुस्कान बाई
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। हमें हिजड़ा कहो, किन्नर कहो लेकिन थर्डजैंडर नहीं- मुस्कान बाई, मंगलामुखी किन्नर समाज की गद्दीपति मुस्कान बाई ने किन्नर समाज को थर्ड जैंडर कहे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है।
आनंद निकेतन में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुस्कान बाई ने कहा, हमें हिजड़ा कहो, किन्नर कहो, हम बुरा नहीं मानेंगे लेकिन थर्डजैंडर कहना हमें बर्दाश्त नहीं।
उन्होंने बताया कि सिंगियो के चौक में मंगलामुखी किन्नर समाज की राजा महाराजाओं के जमाने की गद्दीपति हवेली आज भी है, जिसकी चौदह पीढिय़ां गद्दीधारी है, हमारे पास तामपत्र है, हवेली के बाहर भी बड़े अक्षरों में हिंजड़ो की हवेली लिखा हुआ है।
ऐसी गद्दी को थर्डजैंडर के नाम से प्रचारित और प्रसारित करने पर हमें घोर आपत्ति है। हमारी हवेली के नाम से थर्ड जैंडर हमसे पूछे बगैर लिखा गया। चन्द्राबाई उर्फ रुकसार बाई, गुरुजी मंजूबाई, सरिता बाई ने भी अपनी बात रखी।
Share this content: