×

गहलोत ने अभिलेखागार में नवज्‍योति के पुराना अंक देख जताई प्रसन्‍नता

Gehlot expressed happiness to see the old issues of Navjyoti in the archives

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) गहलोत ने अभिलेखागार में नवज्‍योति के पुराना अंक देख जताई प्रसन्‍नता, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को बीकानेर स्थित राजस्थान राज्य अभिलेखागार का अवलोकन किया।

उन्होंने अभिलेख संग्रहालय में ‘स्वतंत्रता संग्राम में समाचार पत्रों की भूमिका’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और स्वतंत्रता सेनानी दीर्घा का अवलोकन किया।

Gehlot-expressed-happiness-to-see-the-old-issues-of-Navjyoti-in-the-archives1-300x167 गहलोत ने अभिलेखागार में नवज्‍योति के पुराना अंक देख जताई प्रसन्‍नता
Gehlot expressed happiness to see the old issues of Navjyoti in the archives1

गहलोत ने प्रदर्शनी में दैनिक नवज्‍योति के प्रदर्शित पुराने हैडर नवज्‍योति की ओर इशारा करते हुए कैमरामैन से तस्‍वीर खींचने को कहा और नवज्‍योति परिवार के साथ की अपनी स्‍मतियों को ताजा किया।

उन्होंने दीर्घा में स्वतंत्रता सेनानी जयनारायण व्यास के स्वंतत्रता गीत की सराहना की। मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. महेन्द्र खड़गावत द्वारा संपादित पुस्तक ‘स्वतंत्रता संग्राम में समाचार पत्रों की भूमिका’ एवं ‘स्वाधीनता के गीत’ पुस्तकों का विमोचन किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!