×

बीकानेर में अब पीबीएम अस्‍पताल के आगे से नहीं निकलेंगे भारी वाहन

Heavy vehicles will not pass in front of PBM Hospital Bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में अब पीबीएम अस्‍पताल के आगे से नहीं निकलेंगे भारी वाहन, पीबीएम अस्पताल के आगे मुख्य सड़क पर रोगियों और उनके परिजनों की सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों के गुजरने के लिए मेजर पूरन सिंह सर्किल के बाद अन्य मार्ग से जाने की व्यवस्था की गई है।

पीबीएम अस्पताल के मुख्य मार्ग पर दवाइयों की दुकानें, जांच केंद्र, धर्मशालाएं इत्यादि स्थित होने के कारण इस मार्ग पर रोगियों और एंबुलेंस इत्यादि का आवागमन रहता है, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर यह परिवर्तन किया गया है।

डाइवर्ट किए गए नए रूट के अनुसार मेजर पूरन सिंह सर्किल से भारी वाहनों का प्रवेश पीबीएम अस्पताल की मुख्य सड़क पर वर्जित किया गया है।

इन वाहनों को मेजर पूरनसिंह सर्किल से ब्रम्हाकुमारी, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए रानी बाजार पुलिया के ऊपर से रीको गली नंबर 5 की तरफ निकालने की व्यवस्था की गई है।

ओवरबर्ड्न ढेरों का सुनियोजित निस्तारण करें

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि कोलायत तहसील में खनन पट्टों में ओवरबर्ड्न के रूप में पड़े ढेरों को सुनियोजित तरीके से काट कर निस्तारण करें।

कलाल गुरुवार को खनिज विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने खान अधिकारियों से राजस्व, अवैध खनन तथा खनन पट्टो की जानकारी ली। कलक्टर ने जिले में अवैध खनन, भंडारण तथा निर्गमन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने पर संबंधित थाने में इस पर कार्यवाही करने को कहा।

जिप्सम परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बीकानेर, (समाचार सेवा)। खनिज विभाग द्वारा खातेदारी भूमि के सुधार के लिए खनिज जिप्सम की परत हटाने के लिए किसानों को परमिट जारी करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। परमिट के लिए 16 जून से 15 अगस्त 2022 तक आवेदन  किए जा सकते है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!